लद्दाख में डेमचोक-देपसांग और चुशुल-मोल्दो सीमा बिंदु से हटी चीन-भारत की सेना, सैनिकों ने दिवाली पर मिठाई खिलाकर कराया मुंह मीठा

Diwali: पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही दीपावली पर दोनों देशों की सेनाओं द्वारा पैट्रोलिंग का रास्ता साफ हो गया है। दीवाली पर दोनों सेनाओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा भी कराया।

India-China

भारत चीन बार्डर पर सैनिकों ने दिवाली पर मिठाई खिलाकर कराया मुंह मीठा

Diwali: पूर्वी लद्दाख में सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया अब पूरी हो गयी है। दिवाली के अवसर पर गुरुवार को दोनों सेनाओं की ओर से एक-दूसरे को मिठाइयां दी। सेना से मिली जानकारी के अनुसार भारत और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण समझौते के बाद यह पहल शुरू हुई है। जानकारी के अनुसार, भारतीय और चीनी सेना के सैनिक ने दिवाली के अवसर पर चुशुल-मोल्दो सीमा बिंदु पर भी मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। पूर्वी लद्दाख में डेमचोक और देपसांग मैदानों में चीन और भारत के बीच दो टकराव के बिंदुओं से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई है और जल्द ही इन बिंदुओं पर सेना की ओर से गश्त शुरू हो जाएगी। सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सेना के दोनों पक्षों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान गुरुवार को दीवाली के अवसर पर किया गया। सेना के सूत्रों का कहना है कि सेना की वापसी के बाद अब सत्यापन पर काम हो रहा रहा है। दोनों सेनाओं के ग्राउंड कमांडरों के बीच गश्त के तौर-तरीकों पर फैसला होना अभी बाकी है। बातचीत की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्थानीय कमांडर स्तर पर बातचीत शुरू की जाएगी। सेना के अधिकारी के अनुसार यह प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है।

ये भी पढ़ें: LAC पर भारत-चीन सैन्य बल मनाएंगे दिवाली, पेट्रोलिंग की शुरुआत का करेंगे आगाज

सैन्य अधिकारियों के बीच सैन्य स्तर की बातचीत हुई शुरू

समझौते की रूपरेखा पर पहले राजनयिक स्तर पर दोनों पक्षों की ओर से हस्ताक्षर किए गए और फिर चीन और भारत के सैन्य अधिकारियों के बीच सैन्य स्तर की बातचीत शुरू हुई। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह कोर कमांडर स्तर की बातचीत हुई थी। इस बातचीत के दौरान समझौते की बारीकियों को अंतिम रूप दिया गया। दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के बाद दोनों पक्षों ने वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भारतीय सैनिकों ने अपने उपकरण वापस लाना शुरू कर दिया है। यह प्रक्रिया पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर समझौते के बाद शुरू हुई है। बता दें, गश्त और सैनिकों की वापसी पर दोनों देशों के बीच समझौते हुए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited