चीन ब्रह्मपुत्र नदी पर बना रहा बांध बनाने की योजना, भारत सरकार अलर्ट; रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दावा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार भारत की सीमा के निकट ब्रह्मपुत्र नदी पर एक विशाल बांध बनाने की चीन की योजना को लेकर सतर्क है। राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता था तो लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते थे, लेकिन अब जब भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है। उन्होंने कहा कि भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।
चीन की योजना को लेकर सरकार सतर्क- राजनाथ सिंह
China Proposed Dam On Brahmaputra: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार तिब्बत में भारत की सीमा के निकट ब्रह्मपुत्र नदी पर एक विशाल बांध बनाने की चीन की योजना को लेकर सतर्क है। चीन द्वारा ब्रह्मपुत्र पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाने की योजना की घोषणा करने के कुछ दिनों बाद, भारत ने कहा कि वह अपने हितों की रक्षा के लिए निगरानी जारी रखेगा और आवश्यक कदम उठाएगा। नयी दिल्ली ने बीजिंग से यह सुनिश्चित करने का आग्रह भी किया है कि ब्रह्मपुत्र के निचले बहाव वाले इलाकों के हितों को ऊपरी इलाकों में होने वाली गतिविधियों से नुकसान न पहुंचे।
चीन की योजना को लेकर केन्द्र सरकार सतर्क- रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान बांध के बारे में पूछे जाने पर कहा कि भारत सरकार सतर्क है। सिंह ने माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज में आयोजित राज्य सम्मेलन में कहा कि पहले जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता था तो लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते थे, लेकिन अब जब भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है। उन्होंने कहा कि भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। पहले (वैश्विक स्तर पर) अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी। अब भारतीय अर्थव्यवस्था पांचवें स्थान पर है और आने वाले ढाई साल में यह शीर्ष तीन देशों में शामिल होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
वी नारायणन होंगे इसरो के नए प्रमुख, 14 जनवरी को लेंगे एस सोमनाथ की जगह
HMPV Virus Outbreak News Live: भारत में HMPV वायरस को लेकर अलर्ट...चीन में वायरस से बिगड़ने लगे हालात
8 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़: आज आंध्र प्रदेश और ओडिशा दौरे पर रवाना होंगे पीएम मोदी, दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं से बढ़ा सर्दी का कहर; कोहरे ने रोक दी उड़ानों और ट्रेनों की रफ्तार
Congress New Office: कांग्रेस का नया मुख्यालय बनकर तैयार, 15 जनवरी को सोनिया गांधी करेंगी उद्घाटन
UP IPS Transfer: यूपी पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 8 जिलों के SP सहित 12 IPS अफसरों के तबादले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited