China नहीं बाज आ रहा साजिशों से, गोवा में SCO मीटिंग से पहले अरुणाचल प्रदेश के पास लगाया 'हाई फ्रिक्वेंसी रडार'

China Radar System: चीन के विदेश मंत्री SCO सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन की एक नई साज़िश सामने आई है। अरुणाचल प्रदेश पर बुरी नजर रखने वाले चीन ने अब LAC के नज़दीक एक हाई फ्रीक्वेंसी रडार सिस्टम इन्स्टॉल किया है। यह रडार अरुणाचल प्रदेश के सामने है।

चीन LAC पर लगातार अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से बढ़ रहा है

China New Conspiracy: चीन एलएसी पर लगातार अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से बढ़ रहा है। दिसंबर में तवांग के भीतर घुसने की नाकाम कोशिश के बाद अब एक बार फिर चीन ने अरुणाचल प्रदेश के सामने एलएसी के पास एक नया high-frequency रडार सिस्टम स्थापित किया है। इस नए high-frequency रडार का इस्तेमाल चीन भारतीय सीमा के भीतर भारतीय सेना की तैयारियों और गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कर सकता है।

संबंधित खबरें

'टाइम्स नाउ नवभारत' के पास इस रडार सिस्टम की एक्सक्लूसिव तस्वीरें हैं जो साफ दिखाती हैं कि यह एलएसी के काफी नज़दीक स्थापित किया गया है। हाल ही में डोकलाम हड़पने की मंशा से चीन ने भूटान के भीतर भारतीय सीमा के नजदीक 1000 सैन्य बैरक्स का भी निर्माण किया है। भारत लगातार चीन के साथ वार्ता के जरिए एलएसी विवाद को सुलझाना चाहता है, लेकिन चीन हर बार चालबाजी करता आया है। एक तरफ चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा के नजदीक अपनी सेना की ड्रिल्स में इजाफा कर रहा है तो वहीं एयर एक्सरसाइजेज भी बढ़ा रहा है। अपने सैन्य ठिकानों के एलएसी के करीब नए निर्माण के साथ-साथ अब नए रडार सिस्टम लगाए जा रहे हैं।

संबंधित खबरें

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन के एक तरफा बदलाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

संबंधित खबरें
End Of Feed