क्या है पाक-चीन का गेम प्लान? घाटी में आतंक को फिर से कर रहा एक्टिव, निशाने पर 'लद्दाख सेक्टर'

Rajouri Terror Attack: गलवान घाटी में संघर्ष के बाद भारत ने पीएलए का मुकाबला करने के लिए लद्दाख सेक्टर में भारी मात्रा में सैनिकों की तैनाती की है। अब पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंक बढ़ाकर भारत पर लद्दाख से सेना हटाने का दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।

घाटी में आतंक को एक्टिव कर रहा पाकिस्तान

Rajouri Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आतंकियों ने घात लगाकर सेना के काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए तो 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। इस आतंकी हमले के बाद रक्षा सूत्रों ने बड़ा खुलासा किया गया है। रक्षा सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान घाटी में आतंक को फिर से एक्टिव करने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए उसने 25 से 30 आतंकियों की घुसपैठ कराई है, जो रजौरी-पुंछ सेक्टर के वन क्षेत्रों में छिपे हुए हैं।

सेना को संदेह है कि इस क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों को पुनर्जीवित करने की योजना के निशारे पर लद्दाख सेक्टर है। दरअसल, चीन से मुकाबला करने के लिए सेना ने लद्दाख में भारी मात्रा में सैनिकों की तैनाती की है। हालांकि, पाकिस्तान रजौरी और पुंछ में आतंक को एक्टिव कर लद्दाख सेक्टर से सैनिकों को हटाने और इस क्षेत्र में बलों को फिर से तैनात करने के लिए दबाव डालने की कोशिश कर रहा है। ,

2020 में पुंछ से हटाकर लद्दाख में हुई थी तैनाती

बता दें, 2020 में भारत-चीन सीमा पर बढ़े तनाव के बाद भारतीय सेना ने राष्ट्रीय राइफल्स की यूनिफ़ॉर्म फोर्स को पुंछ सेक्टर से लद्दाख में स्थानांतरित कर दिया था। तब से वहां पर बड़ी मात्रा में सैनिकों की तैनाती है, जिससे चीन पर दबाव डाला जा सके। रक्षा सूत्रों का कहना है कि अब पाकिस्तान और चीन ने गठजोड़ किया है, जिससे भारतीय सेना पर जम्मू-कश्मीर सेक्टर से बाहर न निकलने और चीन सीमा पर सैनिकों को तैनाती नहीं करने का दबाव डाला जा सके।

End Of Feed