गलवान 2.0 की फिराक में चीन? 26 हजार घातक कंटीले डंडेनुमा हथियारों का दिया ऑर्डर, भारतीय सेना भी तैयार

भारत और चीन के बीच 17 दौर की बातचीत हो चुकी है और कुछ इलाकों से सैनिकों को हटाया भी गया है, लेकिन चीन अब भी गलवान संघर्ष की तर्ज पर भारत में घुसने की फिराक में है।

चीन ने 26 हजार कोल्ड वेपन का ऑर्डर दिया (file photo)

गलवान संघर्ष के तीन साल पूरे होने को हैं और चीन एक बार अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहा है। हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन गलवान संघर्ष में इस्तेमाल किए गए कंटीले डंडानुमा हथियारों से मिलते जुलते नए हथियार खरीद रहा है। चीन ने एलएसी के इर्द-गिर्द सैनिकों की तैनाती पिछले तीन सालों से लगातार बढ़ाए हुए है और यहां युद्धाभ्यास भी करता है।

संबंधित खबरें

भारत में घुसने की फिराक में चीन

संबंधित खबरें

भारत और चीन के बीच 17 दौर की बातचीत हो चुकी है और कुछ इलाकों से सैनिकों को हटाया भी गया है, लेकिन चीन अब भी गलवान संघर्ष की तर्ज पर भारत में घुसने की फिराक में है। चीन ने बेसबॉल बैट के आकार के नए हथियार खरीदे हैं जिन पर कंटीले तार लगे हुए हैं। गलवान संघर्ष में भी चीन ने इसी तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया था। ऐसे डंडे जिन पर किलें लगी हुई थीं, उनसे भारतीय सैनिकों पर वार किया गया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed