पूर्वी लद्दाख की तर्ज पर ईस्टर्न सेक्टर और डोकलाम में भी चीन का जमावड़ा, भारतीय सेना सतर्क

भारतीय सेना प्रमुख ने नॉर्दन बॉर्डर्स पर एक बार फिर चीन की चालबाजी की तरफ तैयार इशारा किया है। भारतीय सेना चीन की इस बढ़ी हुई संख्या बल को देखते हुए अपने डेप्लॉयमेंट भी बढ़ा रही है, साथ ही रिजर्व फोर्स को भी इस इलाके में तैनात कर दिया गया है।

Army Chief General Manoj Pandey

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे

भारतीय सेना प्रमुख ने नॉर्दन बॉर्डर्स पर चीन की चालबाजी की तरफ तैयार इशारा किया है। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने दिल्ली में एनुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ईस्टर्न लद्दाख के साथ-साथ नार्थ ईस्ट में भी बॉर्डर के इर्द-गिर्द चीन की सक्रियता बढ़ी है। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास चीन ने पिछले कुछ महीनों में अपने डेप्लॉयमेंट्स को बढ़ाया है, इनमें से कुछ ऐसे है जिन्हें पहले सिर्फ एक्सरसाइज के नाम पर एलएसी पर बुलाया गया था, लेकिन बाद में इन्हें वापस भेजा नहीं गया। भारतीय सेना चीन की इस बढ़ी हुई संख्या बल को देखते हुए अपने डेप्लॉयमेंट भी बढ़ा रही है, साथ ही रिजर्व फोर्स को भी इस इलाके में तैनात कर दिया गया है।

चीन पर नहीं किया जा सकता है भरोसा

भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उत्तरी सीमा पर स्थिति नियंत्रण में जरूर है लेकिन चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता, लिहाजा भारतीय सेना उसकी हर हरकत पर पैनी नजर बनाए हुए है। साथ ही अपनी तैयारी को भी पुख्ता रखा जा रहा है, इन इलाकों में ऑपरेशनल प्रिपेरेडनेस की बात की जाए तो जनरल पांडे के मुताबिक भारतीय सेना की ऑपरेशन प्रिपेरेडनेस पूरी है, साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर को भी तेजी से बढ़ाया जा रहा है।

बॉर्डर पर भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर में भारी बढ़ोतरी

पिछले 3 सालों में भारतीय सेना के जवानों के लिए पूर्वी लद्दाख में 55000 एडवांस हैबिटेट बनाए गए हैं, 21000 किलोमीटर से ज्यादा बॉर्डर पर सड़कें बनी है और कई स्ट्रैटेजिक टनल भी बनाए जा रहे हैं।

सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट में महिला अधिकारी होंगी कमीशन

इस मौके पर भारतीय सेना प्रमुख ने यह भी ऐलान किया कि जल्द ही भारतीय सेना में आर्टिलरी रेजिमेंट के अंदर महिला अधिकारियों को इंडक्ट किया जाएगा जिससे सेना में महिलाओं की भागीदारी में इजाफा होगा।

जोशीमठ में सेना के एस्टेब्लिशमेंट्स को हुआ है नुकसान

जोशीमठ में मौजूदा स्थिति पर बोलते हुए सेना प्रमुख ने बताया कि यहां पर मौजूद सेना के अलग-अलग दो दर्जन एस्टेब्लिशमेंट्स में भी हल्की दरारें देखी गई है जिसके बाद जवानों को टेंपरेरी तौर पर दूसरी जगहों पर रीलोकेट कर दिया गया है अगर इन दरारों की मरम्मत नहीं हो सकी और स्थिति बिगड़ी तो इन जवानों को परमानेंटली औली में रीलोकेट कर दिया जाएगा। माना की तरफ जाने वाली सड़क में भी हल्की दरारे हैं जिन्हें बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ठीक कर रहा है, जोशीमठ में आपदा का असर भारतीय सेना की इस स्ट्रैटेजिक ब्रिगेड की ऑपरेशनल प्रिपेरेडनेस पर नहीं पड़ा है।

कश्मीर में पाकिस्तान चला रहा है आतंकवाद समर्थित तन्जीमे

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के मुताबिक पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान की तरफ से होने वाली इनफिल्ट्रेशन में कमी जरूर हुई है लेकिन अब भी पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों से बाज नहीं आ रहा, जिसके लिए भारतीय सेना ने अपनी अलर्टनस और ज्यादा बढ़ा दी है ताकि सिविलियंस और माइनॉरिटी पर होने वाले आतंकवादी हमलों को रोका जा सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवानी शर्मा author

19 सालों के पत्रकारिता के अपने अनुभव में मैंने राजनीति, सामाजिक सरोकार और रक्षा से जुड़े पहलुओं पर काम किया है। सीमाओं पर देश के वीरों का शौर्य, आत्मन...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited