भारत-पाक सीमा पर BSF ने बरामद किया चीन निर्मित ड्रोन, क्या किसी बड़ी साजिश का है संकेत?
विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस की टीमों ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे फाजिल्का के न्यू हस्ता कलां गांव इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर ड्रोन बरामद किया।
भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ ने बरामद किया चीन निर्मित ड्रोन (file photo)
बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चीन निर्मित ड्रोन बरामद किया है। बीएएसएफ अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को पंजाब के फजिल्का जिले में ये ड्रोन मिला। पिछले 24 घंटे में दूसरा मानवरहित ड्रोन बरामद किया गया है। सवाल उठ रहा है कि क्या चीन के बने ड्रोन की बरामदगी किसी बड़े साजिश की ओर इशारा कर रही है।
फाजिल्का में चलाया गया तलाशी अभियान
विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस की टीमों ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे फाजिल्का के न्यू हस्ता कलां गांव इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने गांव के एक खुले क्षेत्र से एक क्वाडकॉप्टर - डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके (DJI Matrice 300 RTK) बरामद किया।
अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर एक बार फिर एक खतरनाक ड्रोन पकड़ा है। बीएसएफ ने रविवार को गुरदासपुर जिले के घनियाके गांव के एक खेत से 2.730 किलोग्राम हेरोइन के साथ क्वाडकॉप्टर बरामद किया था। शनिवार को गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों के साथ मुठभेड़ के बाद बल ने हेरोइन के 20 पैकेट और हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited