चाइनीज लोन App का सुसाइड कनेक्शन,फंसे तो हो जाएंगे बर्बाद,ऐसे करें फर्जी कंपनियों की पहचान

Chinese Loan App And Suicide Cases In India: गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा है कि देश भर से बड़ी संख्या में ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि डिजिटल तरीके से कर्ज देने वाली गैर कानूनी ऐप का गरीब तबका सीधा निशाना बन रहा है।

गृह मंत्रालय का चाइनीज लोन ऐप पर अलर्ट

मुख्य बातें
  • गैर कानूनी कंपनियों के जाल में फंसने कारण देश भर में कई लोग आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए हैं।
  • ये कंपनियां फटाफट लोन देती हैं। और ऐसे लोगों को टारगेट करती हैं, जिन्हें आसानी से पर्सनल लोन नहीं मिलता है।
  • कंपनियां कर्ज वसूली में अवैध तरीकों को अपनाकर ग्राहकों का उत्पीड़न करती हैं।

Chinese Loan App And Suicide Cases In India: चाइनीज लोन ऐप सुसाइड का कारण बन रहे हैं। गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने इस बात की चेतावनी सभी राज्यों को दी है। मंत्रालय के अनुसार, चीन (China) के नियंत्रण वाली इन कंपनियों के उत्पीड़न और पैसा वसूल करने के सख्त तरीकों की वजह से आत्महत्या (Suicide Cases In India) की कई घटनाएं सामने आ रही है। इसे देखते हुए इन मोबाइल ऐप (Loan App) के खिलाफ एजेंसियों को सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि इस मुद्दे का राष्ट्रीय सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा पर बड़ा गंभीर असर हो रहा है।

संबंधित खबरें

क्यों बढ़ रहे हैं सुसाइ़ड

संबंधित खबरें

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा है कि देश भर से बड़ी संख्या में ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि डिजिटल तरीके से कर्ज देने वाली गैर कानूनी ऐप का गरीब तबका सीधा निशाना बन रहा है। इसके तहत निम्न आय वर्ग के लोगों को ऊंची ब्याज दरों पर कम अवधि के कर्ज दिए जा रहे हैं। लेकिन उसमें भारी फीस भी छुपी हुई हैं। जिससे इस वर्ग के लोग अनजान है। ये कंपनियां कर्जदारों के संपर्क, स्थान, तस्वीरों और वीडियो जैसे गोपनीय निजी डेटा का इस्तेमाल कर उनका उत्पीड़न करती हैं और उन्हें डराकर ब्लैकमेल भी करती हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed