चिराग पासवान का हमला कहा- 'सनातन धर्म' को लेकर अपना स्टैंड क्लियर करे INDIA गठबंधन

chirag paswan on sanatan dharma: एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने विपक्षी दलों पर कहा कि वो अपनी नीति और नीयत तो स्पष्ट करे, सनातन को लेकर विपक्ष का क्या स्टैंड है ये साफ करें।

समन्वय समिति की बैठक पर एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान का बयान सामने आया है

समन्वय समिति की बैठक पर एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान का कहना है, '...विपक्ष जो करना चाहता है वह कर सकता है लेकिन पहले उन्हें अपनी नीति और मंशा स्पष्ट करनी होगी...क्या समन्वय समिति ने सनातन पर भी चर्चा की धर्म (टिप्पणी) जिसने विवाद को जन्म दिया?... यदि वे जनता का समर्थन चाहते हैं तो उन्हें जनता को बताना होगा कि वे उनके लिए क्या कर सकते हैं और उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण सनातन धर्म पर अपना रुख स्पष्ट करना है...'

वहीं इससे पहले चिराग पासवान ने ललन सिंह के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी थी, ललन सिंह ने नीतीश कुमार को एक बार फिर पीएम मैटेरियल कहा था, चिराग ने नीतीश के एनडीए में वापसी की संभावना को सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि उनके लिए एनडीए में अब कोई जगह नहीं है। वह जिस गठबंधन में जाते हैं, उसको ही धोखा देते हैं और नुकसान कराते हैं। नीतीश कुमार में बिहार का नेतृत्व करने की क्षमता नहीं है, बिहार प्रत्येक क्षेत्र में पीछे हो रहा है।

'I.N.D.I.A. गठबंधन में अभी तक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय नहीं हो पाया'

चिराग पासवान ने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन में अभी तक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय नहीं हो पाया है। इस गठबंधन में विचारधारा के स्तर पर एक-दूसरे का विरोध करने वाली कई पार्टियां एक साथ हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी चुनाव के लिए तैयार है। अब बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर फोकस है।

End Of Feed