पशुपति पारस का NDA से मोहभंग, सोशल मीडिया से हटाया 'मोदी का परिवार' टैग, तो बिफरे चिराग पासवान

Bihar Politics: चिराग पासवान ने चाचा पशुपति पारस पर हमला बोलते हुए कहा, उन्होंने चुनाव के दौरान दूसरे गठबंधन में शामिल होने का बहुत प्रयास किया, लेकिन जब वहां बात नहीं बनी तो खुद को फिर से एनडीए का हिस्सा करने लगे। उनके व्यवहार से एनडीए के कई साथियों को तकलीफ हुई।

चिराग पासवान।

Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री पुशपति पारस के एनडीए से मोहभंग की खबरों से सियासत गरमा गई है। पशुपति पारस ने जब से अपने सोशल मीडिया अकाउंट से 'मोदी का परिवार' टैग हटाया है, तब से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच उनके भतीजे व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इसको लेकर उन पर हमला बोला है। चिराग पासवान ने कहा कि पशुपति पारस कभी भी एनडीए में थे ही नहीं। उन्होंने कहा, यदि वह एनडीए का हिस्सा होते तो साथ में चुनाव लड़ने और प्रचार-प्रसार करते।

चिराग पासवान ने कहा, लोकसभा में उन्होंने क्या किया, यह जनता ने देखा। उन्होंने सीटों के बंटवारे से पहले ही केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर कई तरह के आरोप लगाए। उन्होंने का सीटों की औपचारिक घोषणा से पहले ही उन्होंने खुद को एनडीए से अलग कर लिया था।

उन्होंने गठबंधन के खिलाफ काम किया

चिराग पासवान ने चाचा पशुपति पारस पर हमला बोलते हुए कहा, उन्होंने चुनाव के दौरान दूसरे गठबंधन में शामिल होने का बहुत प्रयास किया, लेकिन जब वहां बात नहीं बनी तो खुद को फिर से एनडीए का हिस्सा करने लगे। उन्होंने कहा, उनके व्यवहार से एनडीए के कई साथियों को तकलीफ है, उन्होंने गइबंधन के खिलाफ काम किया।

End Of Feed