NDA की बैठक में चिराग पासवान ने छुए PM मोदी के पैर, पीएम ने स्नेह से लगा लिया गले, सामने आया Video

Chirag Paswan Touches PM Modis Feet: एनडीए की बैठक में जब पीएम मोदी की नजर चिराग पासवान पर गई तो उन्होंने अपने पास बुलाया, उसके बाद चिराग ने सम्मान देते हुए पीएम मोदी के पैर छू लिए।

NDA की बैठक में चिराग पासवान ने छुए मोदी के पैर

एनडीए गठबंधन की बैठक में मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजनीतिक विरासत की लड़ाई लड़ रहे अपने चाचा पशुपति पारस, दोनों नेताओं के पैर छुए। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी और चाचा पशुपति पारस, दोनों नेताओं ने चिराग को गले लगाकर आशीर्वाद दिया।

दरअसल, अपने स्वर्गीय पिता रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी में हुई बगावत के बाद चाचा पशुपति पारस को केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने की वजह से भाजपा से नाराज हुए चिराग पासवान ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद फिर से औपचारिक रूप से एनडीए की बैठक में शामिल होने का फैसला किया।

हालांकि, जेपी नड्डा एनडीए की बैठक में शामिल होने का न्यौता चिराग पासवान को पहले ही भेज चुके थे। चिराग पासवान को मंगलवार की एनडीए बैठक में गले लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मतदाताओं को एक बड़ा राजनीतिक संदेश देने का प्रयास किया है।

End Of Feed