Bareilly में 'तुतलाने' का इलाज कराने लाए बच्चे का कर दिया 'खतना', अब योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई

Circumcision of A Child in Bareilly: बरेली में एक अजीब मामला सामने आया है यहां एक हिंदू दंपति के बेटे का खतना करने का आरोप एम खान अस्पताल पर लगाया गया है, जिसके बाद लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है।

M Khan Hospital Bareily

एक हिंदू दंपति के बेटे का खतना करने का आरोप एम खान अस्पताल पर लगाया है

मुख्य बातें
  1. परिजनों ने आरोप लगाया कि स्टाफ ने अंग्रेजी में लिखी फाइल पर हस्ताक्षर कराए
  2. माता-पिता को जानकारी दिए बिना तालू का ऑपरेशन किए बिना बच्चे का खतना कर दिया
  3. खतना मामले में बरेली के डॉक्टर एम खान अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड

Bareilly Circumcision of A Child: बरेली के एम खान अस्पताल में हंगामा हो गया यहां के संजय नगर इलाके में एक हिंदू दंपति के बेटे का खतना कर दिया गया है जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि हिंदू दंपती दो साल के बेटे का तोतलेपन का इलाज कराने बरेली के स्टेडियम रोड स्थित एम खान अस्पताल (M Khan Hospital Bareily) पहुंचा था आरोप है कि डॉक्टर ने माता-पिता को जानकारी दिए बिना तालू का ऑपरेशन किए बिना बच्चे का खतना (Circumcision) कर दिया।

अपने बेटे की हालत देखकर मां-बाप के होश उड़ गए और उसके बाद से उन्होंने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया, आरोप है कि बच्चे के तालू का छोटा सा ऑपरेशन होना था, लेकिन इसके बजाय बच्चे का खतना कर दिया गया।

हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं का जोरों का हंगामा

परिजनों ने आरोप लगाया कि स्टाफ ने अंग्रेजी में लिखी फाइल पर हस्ताक्षर कराए थे परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर साजिश के तहत खतना का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद मौके पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं वहां पहुंच गए और जोरों का हंगामा शुरू कर दिया, जिसे पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर हंगामा शांत कराया वहीं इस मामले में माता पिता ने बारादरी थाने में तहरीर दी।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया

मामला सुर्खियों में आने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया उन्होंने सीएमओ को कमेटी गठित कर जांच कराने के निर्देश दिए, वहीं बताया जा रहा है कि खतना मामले की जांच के लिए गठित कमेटी ने प्रथम दृष्टया अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार माना है।

M Khan अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड

वहीं इस घटना के तूल पकड़ते ही शासन स्तर से बड़ी कार्रवाई हुई है, खतना मामले में बरेली के डॉक्टर एम खान अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड करने के साथ अस्पताल में भर्ती मरीजों को शिफ्ट करने का आदेश दिया गया है और जांच रिपोर्ट शासन को भेजने की बात जिम्मेदार अधिकारियों को देने को कहा गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited