Citizenship Amendment Act: देश में आज रात से लागू हो सकता है CAA, केंद्र सरकार जारी करेगी नोटिफिकेशन

Citizenship Amendment Act Notification : केंद्रीय गृह मंत्रालय आज रात तक नागरिकता संशोधन अनिनियम (CAA) के नियमों का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।

आज रात से लागू हो सकता है सीएए

CAA Notification Issue Today in Hindi: देश में आज रात से नागरिकता संशोधन अनिधनियम (CAA) लागू हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय आज सीएए नियमों का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। बता दें, बीते महीने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस बात की पुष्टि की थी कि सीएए को लोकसभा चुनाव से पहले ही लागू किया जाएगा।

बता दें, सीएए को संसद से पारित हुए करीब पांच साल बीत चुके हैं, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया है और न ही केंद्र सरकार ने इसके नियमों को सार्वजनिक किया है। अब लोकसभा चुनाव से पहले इसे लागू करने की पूरी तैयारी कर ली गई है और अब इसका नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ किया है कि सीएए किसी की नागरिकता लेने का कानून नहीं है, इसमें ऐसा कोई भी प्रावधान नहीं है। यह नागरिकता देने का कानून है।

PM Modi Speech to Nation Soon

End Of Feed