देशभर के हवाई अड्डों की सुरक्षा को लेकर सरकार का आदेश, दिल्ली एयरपोर्ट हादसे के बाद लिया ये फैसला

Delhi News: दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 1 पर हुए हादसे के बाद सरकार एक्शन मोड में है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय पूरी तरह सतर्क हो गया है। इस बीच केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू ने देशभर के सभी छोटे बड़े एयरपोर्ट की सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट करने का आदेश दिया है। आपको इस आदेश की बड़ी बातें बताते हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट, टर्मिनल 1

Delhi Airport Terminal 1 Accident: दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 1 पर हुए हादसे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय सतर्क हो गया है। नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने देशभर के सभी छोटे बड़े एयरपोर्ट्स की सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट करने का आदेश दिया है। बता दें, देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के बीच शुक्रवार तड़के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा वहां खड़ी कारों पर गिर पड़ा, जिससे एक कैब चालक की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद विमानों का परिचालन स्थगित करना पड़ा।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

संरचनात्मक ताकत निरीक्षण भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) को संरचनात्मक ताकत का गहन निरीक्षण करने के लिए कहा गया है। देशभर के सभी छोटे और प्रमुख हवाई अड्डों को एक सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट जारी करने का निर्देश दिया गया। ये सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट निरीक्षण अगले 2 से 5 दिनों के भीतर पूरा किया जाएगा। देशभर के सभी एयरपोर्ट का सेफ्टी क्लीयरेंस रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंपी जाएगी।

टर्मिनल-1 पर पहुंचकर मंत्री ने लिया हालात का जायजा

हादसे के बारे में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान रोहिणी के रहने वाले रमेश कुमार (45) के रूप में हुई है। नागर विमानन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने टर्मिनल-1 पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और कहा कि वह स्थिति पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि तड़के करीब साढ़े पांच बजे घटना की सूचना मिलने के बाद तीन दमकल गाड़ियों को हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 (टी-1) पर भेजा गया।

End Of Feed