दिल्ली टर्मिनल-1 हादसे पर सरकार की पहली प्रतिक्रिया, केंद्रीय उड्डयन मंत्री किंजारपु बोले-खुद कर रहा निगरानी

Delhi Terminal -1 Accident : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर आज सुबह बड़ी घटना हो गई। अचानक छत का ऊपरी हिस्सा गिर गया। इसके चलते वहां गाड़ियां चपेट में आ गईं। मौके पर पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची हुई है।

शुक्रवार तड़के हुए हादसा।

मुख्य बातें
  • दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर शुक्रवार तड़के हुए बड़ा हादसा
  • टर्मिनल की छत का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिरा, चपेट में कई गाड़ियां
  • घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

Delhi Terminal-1 Accident : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-1 पर शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 5.30 बजे टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। दिल्ली दमकल विभाग ने कहा कि घायलों को निकालकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। दमकल विभाग ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अग्निशमन की तीन गाड़ियों को रवाना किया गया। इस बीच, केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजारपु ने प्रतिक्रिया दी है। नायडू ने कहा कि वह व्यक्तिगत स्तर पर छत गिरने की घटना की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर राहत कार्य चल रहा है। हादसे की वजह से टर्मिनल-1 पर प्रभावित सभी यात्रियों की सहायता करने के हमने निर्देश दिए हैं।

अस्पताल पहुंचाए गए घायल

X पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर हुए हादसे की व्यक्तिगत स्तर पर निगरानी कर रहा हूं। घटना के बाद राहत एवं बचाव दल मौके पर काम कर रहा है। साथ ही हादसे की वजह से टर्मिनल-1 पर प्रभावित सभी यात्रियों की मदद करने के लिए एयरलाइंस एवं अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। घायल लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।'

बता दें कि शुक्रवार रात दिल्ली में भारी बारिश हुई। इसकी वजह से जगह-जगह जाम लग गया। कई जगह सड़कें पानी में डूब गई। जलजमाव की स्थिति हर तरफ नजर आई। मौसम विभाग ने 29 और 30 जून के लिए दिल्ली-एनसीआर में भारी से अत्यंत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने एक बयान में कहा कि अगले दो से तीन दिन के दौरान दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है। बृहस्पतिवार की सुबह शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जिससे चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिली और तापमान गिरकर 35.4 डिग्री सेल्सियस हो गया।

End Of Feed