NEET-UG मामले में 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई, CJI चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में बेंच गठित

NEET-UG Paper Leak: NEET-UG परीक्षा से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई के लिए मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में बेंच गठित कर दी गई है। इस पीठ में सीजेआई के अलावा जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा भी शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट 8 जुलाई को अहम सुनवाई करेगा।

Supreme Court

NEET-UG Paper Leak: विवादो में घिरी नीट-यूजी परीक्षा को लेकर लंबित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 8 जुलाई को अहम सुनवाई करेगा। लंबित याचिकाओं की सुनवाई के लिए मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में पीठ गठित कर दी गई और लगभग सभी याचिकाओं को गर्मियों की छुट्टियों के बाद 8 जुलाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ में सीजेआई के अलावा जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा भी शामिल हैं।

वहीं, नीट-यूपी परीक्षा में ओएमआर शीट में छेड़छाड़ से जुड़ी नई याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने दो सप्ताह के लिए टाल दिया था। यह याचिका सोमवार को सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति सीटी रविकुमार और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष पेश की गयी थी, जिस पर सुनवाई के लिए दो सप्ताह बाद की तारीख तय की है।

ओएमआर शीट बदलने का है आरोप

नई याचिका में मेडिकल प्रवेश परीक्षा देने वाले याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने आरोप लगाया कि उनके मुवक्किल की ओएमआर शीट बदल दी गयी। पीठ ने वकील से कहा कि याचिकाकर्ता 23 जून को दोबारा हुई परीक्षा में बैठने की अनुमति मांग रहा था। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी), 2024 में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली और इसे रद्द करने का अनुरोध करने वाली कई अन्य याचिकाएं उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित हैं।

End Of Feed