सुप्रीम कोर्ट के रसोइए की बेटी ने अमेरिका में स्कॉलरशिप जीती, चीफ जस्टिस ने किया सम्मानित
जस्टिस चंद्रचूड़ ने प्रज्ञा को सम्मानित करने के बाद कहा, हम जानते हैं कि प्रज्ञा ने अपने दम पर सब कुछ हासिल किया है, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें जो भी चाहिए उपलब्ध हो।

सुप्रीम कोर्ट के रसोइए की बेटी सम्मानित
Supreme Court Cook Daughter Honoured: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और सुप्रीम कोर्ट के अन्य जजों ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में एक रसोइया की बेटी को सम्मानित किया। प्रज्ञा ने अमेरिका में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय या मिशिगन विश्वविद्यालय में कानून में मास्टर की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति जीती है। मुख्य न्यायाधीश और बाकी जज न्यायाधीशों के लाउंज में एकत्र हुए और अजय कुमार सामल की बेटी प्रज्ञा का खड़े होकर अभिनंदन किया।
सीजेआई बोले, प्रज्ञा 1.4 अरब लोगों का सपना करेंगी पूराजस्टिस चंद्रचूड़ ने प्रज्ञा को सम्मानित करने के बाद कहा, हम जानते हैं कि प्रज्ञा ने अपने दम पर सब कुछ हासिल किया है, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें जो भी चाहिए उपलब्ध हो। हम उम्मीद करते हैं कि उन्हें देश की सेवा करने के लिए वापस आना चाहिए। सीजेआई ने कहा कि वह जो भी करेगी, उसमें उत्कृष्टता हासिल करेंगी और वह 1.4 अरब लोगों के सपनों को अपने कंधों पर बहुत आसानी से ले जाएगी।
माता-पिता को शॉल भेंट की गई
न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने 25 वर्षीय प्रज्ञा को शीर्ष अदालत के सभी न्यायाधीशों द्वारा हस्ताक्षरित भारतीय संविधान पर तीन पुस्तकें उपहार में दीं। उनके संघर्ष को मान्यता देने के रूप में चीफ जस्टिस ने प्रज्ञा के माता-पिता को शॉल भेंट की। प्रज्ञा ने न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ और अन्य लोगों को धन्यवाद करते हुए कहा कि यह मेरे पिता और मां की मदद से संभव हो सका कि वह अपने करियर की ऊंचाइयों को छू सकीं।
प्रज्ञा ने कहा, सीजेआई चंद्रचूड़ मेरी प्रेरणा
प्रज्ञा ने कहा, मुझे लगता है कि मुझे उनकी संतान होने का सौभाग्य मिल रह है। उन्होंने मेरे स्कूल के दिनों से ही मेरी मदद की है और हमेशा यह सुनिश्चित किया कि मुझे वे अवसर मिलें जो मुझे मिलने चाहिए। प्रज्ञा ने कहा कि कानूनी पेशे में प्रवेश करने की उनकी प्रेरणा मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ थे। उन्होंने बताया कि अदालत की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग के साथ हर कोई उन्हें (जस्टिस चंद्रचूड़) बोलते हुए देख सकता है। वह युवा वकीलों को प्रोत्साहित करते हैं और उनके शब्द रत्नों की तरह हैं। वह मेरी प्रेरणा हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

जैसे US ने तहव्वुर राणा सौंपा, उसी तरह पाकिस्तान को हाफिज सईद, मीर और लखवी को सौंप देना चाहिए- इंडियन राजदूत की खरी-खरी

Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार का विस्तार, छगन भुजबल मंत्रिमंडल में शामिल, लेंगे मंत्री पद की शपथ

बड़ी खबर! फोन पर पुतिन-ट्रंप में हुई 2 घंटे बातचीत, रूस-यूक्रेन के बीच हो सकता है सीजफायर

आज की ताजा खबर, 20 मई 2025 LIVE: रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के लिए ट्रंप ने की पुतिन से बात, हरदोई में ट्रेन डिरेल करने की साजिश नाकाम; झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से पांच व्यक्तियों की मौत

‘ऑपरेशन सिंदूर' के वक्त हिंदी खबरों की दर्शक संख्या 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक' के दिनों से अधिक: BARC
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited