सबसे अधिक ट्रोल किए जाने वाले जजों में से एक हूं- विदाई भाषण में बोले CJI डी वाई चंद्रचूड़, इस बात के लिए मांगी माफी

CJI DY Chandrachud Farewell Speech: न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ नौ नवंबर, 2022 को प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किये गए थे। वह 10 नवंबर यानि कि रविवार को पदमुक्त हो जायेंगे। भारत के न्यायिक इतिहास के इस महत्वपूर्ण मौके पर मनोनीत प्रधान न्यायाधीश खन्ना और अटॉर्नी जनरल, सॉलिसिटर जनरल, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल ने न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ के योगदान की सराहना की।

DY Chandrachud

विदाई समारोह में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़

CJI DY Chandrachud Farewell Speech: देश के वर्तमान चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ रविवार को रिटायर हो जाएंगे। सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ शुक्रवार को अपने अंतिम कार्य दिवस के दिन जब विदाई समारोह में शामिल हुए तो उन्होंने अपने भाषण में सोशल मीडिया ट्रोलिंग से लेकर न्यायपालिका में आने के बाद की चुनौती पर बात की। इस दौरान उन्होंने अपने माता पिता को भी याद किया और माफी भी मांगी।

ट्रोल करने वालों पर क्या बोले सीजेआई

प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने अपने विदाई भाषण में कहा कि जरूरतमंदों और उन लोगों की सेवा करने से बड़ा कोई एहसास नहीं है, जिन्हें वह नहीं जानते थे या जिनसे कभी नहीं मिले थे। विदाई समारोह में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने ट्रोल करने वालों को खुलकर जवाब दिया। CJI ने कहा कि मैं सिस्टम में सबसे अधिक ट्रोल किए जाने वाले जजों में से एक हूं। सीजेआई ने एक शायरी से इसका जवाब दिया कहा...मुख़ालिफ़त से मेरी शख्सियत संवरती है । मैं दुश्मनों का बड़ा एहतराम करता हूं।" CJI ने कहा कि लेकिन मेरे कंधे इतने मजबूत हैं कि मैं सारी आलोचनाएं झेल सकता हूं। सोमवार से मुझे ट्रोल करने वाले लोगों का क्या होगा? वे बेरोजगार हो जाएंगें।

इस बात के लिए सीजेआई ने मांगी माफी

प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने उनकी इस यात्रा में योगदान देने वाले सभी लोगों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं, कनिष्ठों, अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और स्वीकार किया कि उनमें से प्रत्येक ने कानून और जीवन के बारे में उनकी समझ को आकार देने में भूमिका निभाई। उन्होंने अनजाने में हुई किसी भी गलती या गलतफहमी के लिए माफी मांगते हुए कहा, ‘‘यदि मैंने कभी किसी को ठेस पहुंचाई हो तो मैं आपसे क्षमा चाहता हूं।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited