जस्टिस संजीव खन्ना हो सकते हैं देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, CJI चंद्रचूड़ ने की सिफारिश

Next Chief Justice of India: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, सीजेआई चंद्रचूड़ ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस संजीव खन्ना के नाम की सिफारिश की है।

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़

Next Chief Justice of India: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, सीजेआई चंद्रचूड़ ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस संजीव खन्ना के नाम की सिफारिश की है। बता दें, CJI डीवाई चंद्रचूड़ अगले महीने नवंबर में रिटायर होने वाले हैं। दो साल का उनका कार्यकाल 10 नवंबर को खत्म हो रहा है। ऐसे में सरकार ने बीते शुक्रवार को CJI को पत्र लिखकर अपनी सिफारिश भेजने को कहा था।

बता दें, डीवाई चंद्रचूड़ ने देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में 9 नवंबर, 2022 को कार्यभार ग्रहण किया था। उनके बाद जस्टिस संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के सबसे सीनियर जज हैं। अगर जस्टिस संजीव खन्ना देश के मुख्य न्यायाधीश बनते हैं तो उनका कार्यकाल छह महीने का होगा और 13 मई, 2025 को वह रिटायर हो जाएंगे।

सीजेआई ने हटाई कानून की देवी की आंख की पट्टी

इससे पहले सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड के आदेश पर अब अदालतों में दिखने वाली न्याय की देवी की मूर्ति में अहम बदलाव किए गए हैं। ये बदलाव स्पष्ट रूप से बड़े संदेश दे रहे हैं। न्याय की देवी की मूर्ति की आंखों पर पहले पट्टी बंधी रहती थी, लेकिन अब इस पट्टी को खोल दिया गया है, जिससे संभवत: आम लोगों के बीच यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि कानून अंधा नहीं है। आमतौर पर पहले लोग इसी मूर्ति का हवाला देकर कहा करते थे कि कानून अंधा होता है। हालांकि पहले इस बंधी पट्टी का संदेश यह था कि न्यायिक प्रक्रिया के दौरान अदालत मुंह देखकर फैसला नहीं सुनाती है, बल्कि हर व्यक्ति के लिए समान न्याय होता है।

End Of Feed