रिटायर होने वाले हैं CJI चंद्रचूड़, 10 नवंबर से पहले सुनाकर जाएंगे ये 5 बड़े फैसले, बदल जाएगी राजनीति और निजी जिंदगी

CJI DY Chandrachud Retirement: देश के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर होने से पहले पांच ऐसे मामलों में फैसला सुनाएंगे, जिनका व्यापक असर होने वाला है। आइए जानते हैं वो कौन से मामले हैं, जिन पर जल्द आने वाला है फैसला...

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़

CJI DY Chandrachud Retirement: देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। उनके बाद जस्टिस संजीव खन्ना सीजेआई का पद संभालेंगे। ऐसे में वर्तमान चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के पास सुप्रीम कोर्ट के महज 5 कार्य दिवस शेष बचे हैं। इन पांच दिनों में वह कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला सुनाएंगे। इनमें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा देने से जुड़ा विवाद और मदरसा कानून की वैधता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं।

देश के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर होने से पहले पांच ऐसे मामलों में फैसला सुनाएंगे, जिनका व्यापक असर होने वाला है। आइए जानते हैं वो कौन से मामले हैं, जिन पर जल्द आने वाला है फैसला...

मदरसा कानून की वैधता का मामला

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ मदरसा कानून की वैधता से जुड़े मसले पर अपना फैसला सुनाएंगे। सुप्रीम कोर्ट में हाल ही में हुई सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली 3 जजों की पीठ ने उत्तर प्रदेश मदरसा अधिनियम की वैधता से जुड़े मुद्दे पर फैसला सुरक्षित रखा था। इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक फैसले को चुनौती दी गई है, जिसके तहत अदालत ने यूपी मदरसा कानून को असंवैधानिक घोषित करते हुए बच्चों को सरकारी स्कूलों में समायोजित करने का आदेश दिया गया था।

End Of Feed