अनशन पर बैठे PK को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मेडिकल के लिए ले गई, अब कोर्ट में होगी पेशी

Prashant Kishor : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को पुलिस ने तड़के हिरासत में ले लिया। पीके अनशन से उठने के लिए तैयार नहीं थे। पुलिस उन्हें जबरन पकड़कर ले गई। पुलिस से जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं की भिड़ंत हुई है।

गांधी मैदान से पटना पुलिस ने पीके को गिरफ्तार किया।

Prashant Kishor : पटना स्थित गांधी मैदान से जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने सोमवार तड़के गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस मेडिकल चेकअप के लिए उन्हें पटना एम्स लेकर गई। पटना के जिलाधिकारी ने कहा कि पीके को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। गांधी मैदान से पीके को उठाए जाने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए। सोमवार सुबह पटना पुलिस के साथ उनकी भिड़ंत हो गई। बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को पुलिस ने तड़के हिरासत में ले लिया। पीके अनशन से उठने के लिए तैयार नहीं थे। पुलिस उन्हें जबरन पकड़कर ले गई। पीके को हिरासत में लिए जाने पर उनके समर्थक काफी नाराज हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि गांधी मैदान में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों को सोमवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। डीएम ने कहा कि यह धरना 'गैर-कानूनी' था। वह प्रतिबंधित स्थल पर धर दे रहे थे।

पीके कहां हैं नहीं पता-कार्यकर्ता

जन सुराज पार्टी के एक कार्यकर्ता ने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार के लोगों और छात्रों के लिए अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। इस अनशन से सरकार घबरा गई है। पीके के खिलाफ शारीरिक हिंसा की हम निंदा करते हैं। हमें नहीं पता है कि पुलिस उन्हें कहां लेकर गई है। हम पूछ रहे हैं कि पीके कहां हैं, लेकिन कोई भी कुछ नहीं बता रहा।

End Of Feed