Bus Driver Strike: 'हिट एंड रन' के नए कानून के खिलाफ हिंसक हुई ट्रक चालकों की हड़ताल, मैनपुरी में पुलिस पर पथराव-Video

Bus Driver Strike Today: हिट एंड रन को लेकर बनाए गए नए कानून के खिलाफ ट्रक और बस चालकों की हड़ताल यूपी के मैनपुरी में हिंसक हो गई।

हिंसक हुई ट्रक चालकों की हड़ताल, मैनपुरी में पुलिस पर पथराव

UP Mainpuri Truck Driver Strike: हिट एंड रन को लेकर बनाए गए नए कानून (Hit and Run New Law) के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के बीच खबर सामने आ रही है कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में ट्रक ड्राइवर उग्र हो गए और उन्होंने नए कानून के विरोध में एक्सप्रेस-वे पर पथराव कर दिया, इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

ट्रक ड्राइवर्स ने हड़ताल पर रहते हुए जाम लगाने का प्रयास किया,पुलिस द्वारा जाम खुलवाया गया, तो मामला उग्र हो गया, इस दौरान पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।

बताया जा रहा है कि मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में केन्द्र सरकार के नए कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे वाहन चालकों ने एक्सप्रेस-वे पर पथराव कर दिया, वाहनों पर हुए पथराव से दहशत फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को सुलझाने की कोशिश की तो इस दौरान गुस्साए ट्रक चालकों ने पुलिस टीम पर भी पथराव किया, पुलिस ने भी लाठियां पटकना शुरू कर दीं वहीं इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े।

End Of Feed