Bokaro Clash: बोकारो में दो समुदाय के बीच पत्थरबाजी में कई लोग घायल, पुलिसकर्मी भी चोटिल

Clash in Bokaro: बोकारो में दो भैंसों की मौत के बाद दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई, दोनों तरफ से हुई पथराव में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये हैं।

बोकारो में दो समुदाय के बीच पत्थरबाजी

Clash in Bokaro: बोकारो में दो समुदाय के बीच पत्थरबाजी के बाद कई लोग घायल हो गए हैं, जिसमे पुलिस के भी कुछ लोग घायल हो गए हैं, अवैध बिजली के तार की चपेट में आने के बाद दो भैंस की मौत हो गई जिसमे भर्रा बस्ती और सेक्टर के रहनेवाले लोगों के बीच आपस में पत्थरबाजी हुई, दो पक्षों के बीच तनाव है वहीं मौके पर एसडीएम चास सहित कई थाना की पुलिस है, दोनों पक्षों से हुई पत्थरबाजी में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

बताते हैं कि विद्युत आपूर्ति के दौरान पोल समेत तार गिरने से दो भैंस मरने के बाद हुई पत्थरबाजी में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिसमें पुलिस बल भी जख्मी हुआ है। भर्रा बस्ती पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है वहीं मौके पर कई पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं,सिटी डीएसपी भी घटना में घायल बताए जा रहे हैं, भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई।

End Of Feed