Andhra Pradesh: TDP और YSRCP के समर्थक बने खूनी शैतान! ठेंगे पर कानून और सड़क पर सियासी संग्राम!

Andhra Pradesh News: पुलिस की सख्त कार्रवाई के बाद हंगामा तो शांत हुआ लेकिन वहां पर तनाव का माहौल जस का तस बना हुआ है जिसे देखते हुए इलाके में धारा 144 लगा दी गई। कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है।

मुख्य बातें
  • TDP और YSRCP कार्यकर्ताओं में दे दना दन, झड़प के दौरान पत्थरबाजी और आगजनी
  • YSRCP के समर्थकों ने TDP की गाड़ी जलाई
  • TDP के कार्यक्रम के दौरान हिंसक झड़प हुई, भीड़ काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया

Andhra Pradesh: अब बड़ी खबर दक्षिण भारत की दो सियासी दलों से जुड़ी हुई है, जिसके कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए। बात मामूली सी थी मगर राजनीति में कम कुछ नहीं होता। इन दोनों पार्टियों के समर्थकों ने किया भी कुछ ऐसा ही। घटना आंध्र प्रदेश की है और ये लोग थे राज्य के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) की पार्टी YSR Congress और सूबे के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) की पार्टी TDP के। दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने वो उत्पात मचाया कि पूरे इलाके में धारा 144 लगानी पड़ी।

जमकर हुआ बवाल

जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उनमें दिख रहा है कि गाड़ियां जलाई जा रही हैं, पोस्टर पर डंडों से अटैक हो रहे हैं और बीच सड़क पर पत्थर से हमला किया जा रहा है। रहम की भीख मांगी जा रही है। रोंगटे खड़े कर देने वाली ये तस्वीर है आंध्र प्रदेश की। और ये रक्तचरित्र सियासी है। सड़क पर हो रहे इस घमासान में एक तरफ सत्ताधारी पार्टी YSRCP के समर्थक हैं। तो दूसरी तरफ विपक्षी दल TDP के कार्यकर्ता। आरोप है कि ये पूरा बवाल शुरु हुआ TDP के कार्यक्रम से आंध्र के माचरला इलाके में TDP का कार्यक्रम चल रहा था और बताया जा रहा है कि इसी दौरान वहां से YSR के कार्यकर्ताओं की रैली निकल रही थी। बस फिर क्या था पहले नारेबाजी हुई और फिर बात लात-घूंसो...लाठी डंडों तक जा पहुंची।

कई घर भी आग की चपेट में

दोनों ही पार्टियों के लोग गुंडे-मवालियों की तरह बीच सड़क पर इस कदर झगड़ रहे थे मानो जैसे उनके सिर पर खून सवार हो, लेकिन बात यहीं पर खत्म नहीं हुई। आरोप है कि सत्ताधारी पार्टी के लोग इस तरह आग बबूला हो गए कि उन्होंने TDP के लोगों की गाड़ियां तक फूंक दी। जिसके बाद वहां पर आफरातफरी का माहौल बन गया। हंगामे की वजह से मौके पर जाम जैसे हालात बन गए। (नैट) पर विवाद यहां पर भी शांत नहीं हुआ। इस हिंसक झड़क के दौरान कई घरों को भी आग के हवाले कर दिया गया।

विवाद बढ़ा तो पुलिस की भी एंट्री हुई पुलिसवाले दोनों पार्टियों के लोगों को पहले शांत करवाते दिखाई दिए लेकिन जब बात नहीं बनी तो बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा और तब जाकर सड़क पर छिड़ा संग्राम शांत हुआ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited