Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड के टिहरी में फटा बादल, 2 की मौत, केदारनाथ में फंसे करीब 200 यात्री
Cloudburst in Uttarakhand: उत्तराखंड में बुधवार सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण टिहरी के घनसाली में बादल फटने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गया।
उत्तराखंड में बादल फटने से 2 की मौत (फाइल फोटो)
मुख्य बातें
- टिहरी जनपद के घनसाली में बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई है
- भारी बारिश को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से बिजली विभाग द्वारा शटडाउन किया गया है
- केदारनाथ पैदल मार्ग में भीम बली में करीब 200 तीर्थ यात्रियों के फंसे होने की आशंका है
Uttarakhand Cloudburst Two Death: उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश का दौर बीते 24 घंटे से लगातार जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। पहाड़ पर कई जगह स्थिति बद से बदतर हो गई है। प्रदेश की सभी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। सभी बरसती नाले गदेरे भी उफान पर हैं। टिहरी जनपद के घनसाली में बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई है और एक अन्य के घायल होने की सूचना है।
घनसाली विधानसभा क्षेत्र के जखन्याली में नौताड़ गदेरे में बादल फटने से गदेरे के पास खुले होटल के बहने तथा मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटर मार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बहने की सूचना है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर रवाना हो चुकी हैं।
मृतक पति-पत्नी हैं जबकि घायल उनका बेटा बताया जा रहा है
भारी बारिश को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से बिजली विभाग द्वारा शटडाउन किया गया है। पीडब्ल्यूडी के एई भी मौके पर मौजूद हैं। राहत एवं बचाव के लिए जेसीबी भी रवाना कर दी गई है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों के लापता होने की खबर थी जिनमें दो लोगों के शव बरामद कर लिये गये हैं।
ये भी पढ़ें-Kullu Cloudburst: कुल्लू में फटा बादल, पुल और दुकानें बही; घरों में मलबा घुसने से परेशान लोग
एक व्यक्ति घायल मिला है, मृतक पति-पत्नी हैं जबकि घायल उनका बेटा बताया जा रहा है। 50 साल के भानु प्रसाद और 45 साल की नीलम देवी की मृत्यु हो गई है जबकि उनका 28 वर्षीय बेटा विपिन घायल है।
केदारनाथ पैदल मार्ग में भीम बली के गदेरे में बादल फटने की घटना
वहीं केदारनाथ पैदल मार्ग में भीम बली के गदेरे में बादल फटने की घटना हुई है पैदल मार्ग का करीब काफी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त बताया जा रहा है रास्ते में भारी मलबा और बोल्डर गिरे हैं जिसके बाद से पैदल मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गई है बताते हैं कि भीम बली में करीब 200 तीर्थ यात्रियों के फंसे होने की आशंका है वहीं केदारनाथ धाम में मंदाकिनी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, गौरीकुंड में नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण गौरी माई मंदिर खाली करवा दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited