CM अरविंद केजरीवाल ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा; अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की मांग, गंभीर बीमारी का जताया शक
CM Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल ने अंतरिम बेल को बढ़ाने को लेकर SC में याचिका दायर की है।
CM अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। जानकारी के अनुसार, सीएम केजरीवाल ने अंतरिम बेल को बढ़ाने को लेकर SC में याचिका दायर की है। केजरीवाल ने अंतरिम बेल को 7 दिन बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। AAP के मुताबिक गिरफ़्तारी के बाद केजरीवाल का 7 किलो वजन घटा है। केजरीवाल का कीटोन लेवल बहुत ऊंचा है, जो किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। मैक्स के डॉक्टरों ने केजरीवाल को PET-CT स्कैन और कई टेस्ट करवाने की जरूरत बताई है। जांच करवाने के लिए केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से 7 दिन मांगे है।
सीएम केजरीवाल को 2 जून को करना है सरेंडर
सूत्रों की माने तो, अरविंद केजरीवाल को शक है कि उन्हें कोई गंभीर बीमारी है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि गिरफ्तारी के बाद मेरा वजन 7 किलो घटा है। मेरा कीटोन लेवल काफी हाई है। मुझे किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। मैक्स के डॉक्टरों ने जांच की है। इसलिए मुझे PET-CT स्कैन और कई टेस्ट करवाने की जरूरत है। सेहत का हवाला देते अरविंद केजरीवाल ने जांच करवाने के लिए 7 दिन और मांगे हैं।
बता दें, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाला केस में अंतरिम जमानत पर बाहर हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है। 2 जून को उन्हें सरेंडर करना होगा। अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए ही अंतरिम जमानत दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited