हाईकोर्ट की चौखट पर अरविंद केजरीवाल, जानें अब किस मामले में लगाई जमानत की गुहार

Delhi News: सीएम अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति ‘घोटाले’ के संबंध में सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया। जिसके बाद इस मामले में केजरीवाल की जमानत याचिका शुक्रवार को सूचीबद्ध करने पर हाईकोर्ट सहमत हो गया। आपको बताते हैं ताजा अपडेट।

Arvind Kejriwal

जेल में अरविंद केजरीवाल।

Arvind Kejriwal in High Court: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जमानत के लिए एक बाद फिर अदालत का रुख किया है। उन्होंने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) का रुख किया और कथित आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में जमानत का अनुरोध किया है।

सीबीआई के मामले में गिरफ्तारी को दी थी चुनौती

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को 26 जून को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज धन शोधन मामले के सिलसिले में केजरीवाल वहां अब भी न्यायिक हिरासत में हैं। उन्होंने सीबीआई के मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी और याचिका उच्च न्यायालय में लंबित है।

दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिया था जांच का आदेश

केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और उन्हें 20 जून को अधीनस्थ अदालत ने धन शोधन मामले में जमानत दी थी। हालांकि, अधीनस्थ अदालत के आदेश पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी। दिल्ली के उपराज्यपाल ने आबकारी नीति तैयार करने और इसके क्रियान्वयन में कथित अनियमितता व भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच का आदेश दिया था, जिसके बाद इस नीति को रद्द कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें - हम आ रहे हैं: आखिरकार भारत आने के लिए फ्लाइट पर सवार हुई चैंपियन टीम इंडिया, जानिए कब पहुंचेगी, देखिए VIDEO

सीबीआई और ईडी के अनुसार, आबकारी नीति में संशोधन करने के दौरान अनियमितता बरती गई और लाइसेंस धारकों को अनुचित फायदा पहुंचाया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited