'तानाशाह का हो...' CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता का फूटा गुस्सा, ट्वीट करके निकाली भड़ास

Sunita Kejriwal: सीएम अरविंद केजरीवाल ब सीबीआई के रिमांड में है। दिल्ली सीएम की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भड़क गई है। उन्होंने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को तानाशाही करार दिया है।

सुनीता का फूटा गुस्सा

Sunita Kejriwal: शराब नीति घोटाले में आरोपी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी के बाद अब सीबीआई के रिमांड रूम में पहुंच गए हैं। दिल्ली सीएम की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भड़क गई है। उन्होंने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को तानाशाही करार दिया है। सुनीता केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि अभी तक हमेशा यही प्रार्थना रही है कि ईश्वर सबको सदबुद्धि दे। लेकिन अब प्रार्थना रहेगी कि तानाशाह का विनाश हो।

इससे पहले सुनीता ने एक और पोस्ट लिखकर सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने लिखा था कि 20 जून को अरविंद केजरीवाल को बेल मिली। तुरंत ED ने स्टे लगवा लिया। अगले दिन CBI ने आरोपी बना दिया। और आज गिरफ्तार कर लिया। पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाये। ये कानून नहीं है। ये तानाशाही है, इमरजेंसी है।

केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया पर मढ़ा सारा दोष

जानकारी के लिए बता दें कि CBI की टीम 29 जून तक केजरीवाल से शराब नीति से जुड़े सवालों को लेकर पूछताछ करेगी क्योंकि अब तक केजरीवाल शराब नीति घोटाले से जुड़े सवालों को टालते आ रहे हैं। सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि वो केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती है। इसके अलावा, सीबीआई ने दावा किया कि जांच जारी है, जुलाई तक पूरी हो जाएगी। वहीं, CBI ने दावा किया कि केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया पर सारा दोष मढ़ा है लेकिन केजरीवाल ने अदालत में कहा कि उन्होंने मनीष सिसोदिया को निर्दोष बताया है। वहीं कोर्ट ने सीएम केजरीवाल के वकील की दलील के बाद घर का खाना और जरूरी दवाओं की इजाजत दे दी है।

End Of Feed