ED को तीसरी बार भी 'गच्चा' दे गए केजरीवाल, AAP बोली-दिल्ली के CM को गिरफ्तार करना चाहती है जांच एजेंसी

CM Arvind Kejriwal : आम आदमी पार्टी ने कहा है कि केजरीवाल जांच में ईडी का सहयोग करने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्हें जो नोटिस भेजा गया है वह 'अवैध' है। ईडी उन्हें गिरफ्तार करना चाहता है। ये लोग केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने से रोकना चाहते हैं।

ईडी ने तीसरी बार नोटिस जारी किया है।

CM Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीसरी बार भी पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं होंगे। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि केजरीवाल जांच में ईडी का सहयोग करने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्हें जो नोटिस भेजा गया है वह 'अवैध' है। ईडी उन्हें गिरफ्तार करना चाहता है। ये लोग केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने से रोकना चाहते हैं। केजरीवाल के आवास के बाहर बुधवार सुबह सुरक्षाकर्मी और अधिकारी नजर आए।

कानून के मुताबिक कदम उठाएगी पार्टी

आप की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने मंगलवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जारी समन पर पार्टी कानून के मुताबिक कदम उठाएगी। संवाददाता सम्मेलन में कक्कड़ से पूछा गया कि क्या केजरीवाल पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होंगे।

दो बार पहले भी समन जारी हो चुके हैं

उन्होंने कहा, ‘इस सवाल का जवाब हमारी कानूनी टीम ही बेहतर दे सकेगी। हम कानून के अनुसार काम करेंगे।’ आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को ईडी की ओर से यह तीसरा नोटिस है। इससे पहले दो नवंबर और 21 दिसंबर को भी समन जारी किये थे, लेकिन केजरीवाल ने पेश होने से इनकार कर दिया था। केजरीवाल ने ईडी के पहले के समन को ‘अवैध’और ‘राजनीति से प्रेरित’बताया था।

End Of Feed