Rajasthan: CM भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना; कहा- 'राज्य कानून और संविधान से चलेगा तुष्टिकरण से नहीं'

Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए सीएम भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार में महिलाओं पर बहुत अत्याचार हुए है। राज्य की डबल इंजन सरकार राजस्थान की आठ करोड़ जनता के प्रतिनिधि के रूप में काम कर रही है।

CM Bhajan Lal Sharma

कांग्रेस के शासनकाल में महिलाओं पर हुए अत्याचार

Rajasthan: राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आरोप लगाया है कि जब भी राज्य में सबसे पुरानी पार्टी सत्ता में थी तब राजस्थान में बलात्कार और अत्याचार हुए। राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई बहस का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि "पिछली सरकार में राजस्थान महिलाओं पर अत्याचार में नंबर वन था। ऐसे समय में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'नारी शक्ति' की प्रशंसा कर रहे थे और देश में महिलाओं का सम्मान बढ़ाने के लिए काम कर रहे थे, हमारा राज्य अत्याचार के चरम पर था।" महिलाएं घर से निकलने से डरती थीं। मुख्यमंत्री ने कहा, '' जब भी कांग्रेस की राज्य में सरकार बनी, महिलाओं के खिलाफ बलात्कार और अत्याचार बढ़े हैं।''

विधानसभा 8 फरवरी तक के लिए स्थगित

शर्मा ने कहा कि भाजपा की 'डबल इंजन' सरकार का मुख्य लक्ष्य राज्य को अपराध मुक्त बनाना है। हम राजस्थान की आठ करोड़ जनता के प्रतिनिधि के रूप में काम करते हैं। सीएम ने कहा कि राजनीति करो लेकिन अगर मैं कुछ कहता हूं और उस पर अमल नहीं करता हूं तो यह सबसे बड़ा दोष है। राजनीति का मूल सिद्धांत जो वादा किया है उसे पूरा करना है। राज्य नियम, कानून और संविधान से चलेगा, तुष्टिकरण से नहीं। राज्य को अपराध मुक्त करना डबल इंजन सरकार का मुख्य लक्ष्य है। शर्मा ने जोर देकर कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सरकार पेपर लीक मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराएगी। ''मैं आपको बताना चाहता हूं कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2021, सीएचओ भर्ती परीक्षा-2020, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती-2022 और आरईईटी परीक्षा-2021 समेत कई पेपर लीक की जांच राजस्थान पुलिस की एसआईटी कर रही है। बता दें कि सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हो गया और विधानसभा 8 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited