UCC पर सीएम धामी ने दिया बड़ा अपडेट, सभी धर्मों के लोगों पर लागू होगा यह कानून

UCC Update: उत्तराखंड यूसीसी पर सीएम धामी ने कहा, 'जैसे ही मसौदा प्राप्त होगा, राज्य सरकार इसे लागू करने की दिशा में आगे बढ़ेगी।' इससे पहले धामी ने कहा था कि सभी धर्मों के लिए यूसीसी का मसौदा विधेयक शीघ्र ही विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा।'

यूसीसी लागू करने पर सीएम धामी ने अपडेट दिया है।

UCC Update: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सामान नागरिक संहिता (UCC) पर बड़ा अपडेट दिया है। सीएम ने सोमवार को कहा कि प्रस्तावित यूसीसी पर उनकी सरकार को शीघ्र ही मसौदा मिलेगा और इसके बाद इस दिशा में सरकार आगे बढ़ेगी। धामी सरकार ने राज्य में यूसीसी लागू करने का वादा किया है। धामी ने लोगों को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं।

नया साल ज्यादा महत्वपूर्ण-धामी

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में धामी ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश भर में उत्साह एवं जश्न का माहौल है। उन्होंने कहा, '2024 सभी के लिए मंगलदायी हो, इसकी मैं प्रार्थना करता हूं। भगवान राम का जन्म त्रेता युग में हुआ और पीएम मोदी के नेतृत्व में वह अयोध्या में अपने जन्मस्थान में प्रवेश कर रहे हैं। इसलिए भी नया साल हम लोगों के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है।'

सभी धर्मों के लोगों पर लागू होगा यूसीसी

उत्तराखंड यूसीसी पर सीएम धामी ने कहा, 'जैसे ही मसौदा प्राप्त होगा, राज्य सरकार इसे लागू करने की दिशा में आगे बढ़ेगी।' इससे पहले धामी ने कहा था कि सभी धर्मों के लिए यूसीसी का मसौदा विधेयक शीघ्र ही विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा। यूसीसी कानून राज्य के सभी धर्मों के लोगों पर समान रूप से लागू होगा। धामी ने कहा था कि देवभूमि में यूसीसी लागू करने की प्रक्रिया चल रही है। इसे जल्द ही विधानसभा में पेश किया जाएगा। इससे पहले गत 22 दिसंबर को उत्तराखंड कैबिनेट ने यूसीसी का मसौदा तैयार करने वाली पांच सदस्यीय समिति की अनुशंसाओं को मंजूरी दी।

End Of Feed