Uttarakhand News: 'थूक जिहाद' पर सख्त सीएम धामी, उत्तराखंड पुलिस के बाद अब FDA ने भी कसा शिकंजा

Uttarakhand News: देहरादून व मसूरी में प्रकाश में आई इस तरह की घटनाओं के बाद धामी सरकार हरकत में आई, बीएनएस में मुकदमा दर्ज करने के अलावा खाद्य पदार्थों में थूकने या गंदगी मिलाने पर एक लाख तक जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

उत्तराखंड में थूक जिहाद पर सख्त हुई धामी सरकार (फाइल फोटो)

Uttarakhand News: देहरादून व मसूरी में एक के बाद एक प्रकाश में आई 'थूक जिहाद' की घटनाओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेहद गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री के सख्ती के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड पुलिस के बाद एफडीए की ओर से भी इस संबंध में विस्तृत गाइड लाइन जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री का स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि में इस तरह के कृत्य करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले देहरादून में इनामुल्ला बिल्डिंग स्थित एक रेस्टॉरेंट का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें होटल में खाना बनाने वाला व्यक्ति खाने में थूकता हुआ स्पष्ट रूप से नजर आ रहा था। इसके अगले ही दिन इस तरह की एक और घटना पहाड़ों की रानी मसूरी से प्रकाश में आई जहां मुख्य मार्किट में एक व्यक्ति चाय में थूक रहा था। इन दोनों ही मामलो में पुलिस ने कार्रवाई की थी।

End Of Feed