CM केजरीवाल ने जेल से LG को लिखा पत्र, बोले- 15 अगस्त को मेरी जगह आतिशी फहराएंगी झंडा; जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर बताया कि कैबिनेट मंत्री आतिशी स्वतंत्रता दिवस समारोह में उनकी ओर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी। बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री हर साल 15 अगस्त को छत्रसाल स्टेडियम में ध्वजारोहण करते हैं। केजरीवाल 2015 से दिल्ली सरकार के समारोह में ध्वजारोहण करते आ रहे हैं।

15 अगस्त कैबिनेट मंत्री आतिशी फहराएंगी राष्ट्रीय ध्वज

मुख्य बातें
  • CM केजरीवाल ने जेल से LG वीके सक्सेना को लिखा पत्र
  • 15 अगस्त को छत्रसाल स्टेडियम में होगा ध्वजारोहण कार्यक्रम
  • मंत्री आतिशी फहराएंगी झंड़ा

Independence Day 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना को सूचित किया है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में उनके स्थान पर कैबिनेट मंत्री आतिशी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी। आम आदमी पार्टी (AAP) ने यह जानकारी दी है। केजरीवाल वर्तमान में तिहाड़ जेल में हैं क्योंकि उन पर दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं।

आतिशी करेंगी ध्वजारोहण

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि यह निर्णय उन्होंने दिल्ली सरकार की परंपराओं और मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री आतिशी इस महत्वपूर्ण अवसर पर ध्वजारोहण करेंगी और जनता को संबोधित करेंगी। इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल ने विभिन्न अवसरों पर मंत्री आतिशी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह के इस आयोजन में भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा कार्यक्रम

उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना को भेजे गए पत्र में सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह भी उल्लेख किया कि वह जेल में होने के कारण स्वयं समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे, लेकिन उन्होंने मंत्री आतिशी पर पूरा भरोसा जताया है कि वे यह जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभाएंगी। आम आदमी पार्टी ने यह स्पष्ट किया है कि 15 अगस्त को दिल्ली सरकार का स्वतंत्रता दिवस समारोह निर्धारित समय और स्थान पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें मंत्री आतिशी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी और राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी। बता दें, दिल्ली सरकार का स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम हर साल छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित किया जाता है और केजरीवाल वहां एकत्रित लोगों को संबोधित करते हैं।

End Of Feed