फिर घायल हुईं ममता बनर्जी, हेलिकॉप्टर में चढ़ते समय लगी चोट
Mamata Banerjee Injured: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फिर चोट लगी है। यह चोट उन्हें हेलिकॉप्टर में चढ़ते समय लगी। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में चढ़ते समय उनका पैर फिसल गया।
Mamata Banerjee Injured: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फिर चोट लगी है। यह चोट उन्हें दुर्गापुर में हेलिकॉप्टर में चढ़ते समय लगी। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में चढ़ते समय उनका पैर फिसल गया। बंगाल की सीएम को हल्की चोट लगी है। 2022 के विधानसभा चुनाव के समय भी ममता बनर्जी को चोट लगी थी। इसके पहले वह अपने घर में गिर गई थीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
फिर आसनसोल के लिए रवाना हुईं
जानकारी के मुताबिक आसनसोल जाने के लिए दुर्गापुर में हेलिकॉप्टर में सवार हो रही थीं। सीढ़ियों से चढ़कर जब वह हेलिकॉप्टर में बैठने की कोशिश कर रही थीं उसी दौरान पैर लड़खड़ाने से वह अपना संतुलन खो बैठीं और गिर गईं। उनको गिरता देख सुरक्षाकर्मी तत्काल उनके पास पहुंचे। चोटिल होने के बावजूद वह आसनसोल के लिए रवाना हुईं।
यह भी पढ़ें- गाजा पर इजरायल के हमलों के खिलाफ अमेरिका के विवि में प्रदर्शन
कोलकाता के अपने घर में भी गिरी थीं ममता
इससे पहले ममता कोलकाता स्थित अपने आवास में गिर गई थीं। इस घटना में उनके माथे पर गहरी चोट लगी थ। जिसके बाद उन्हें कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल के एक अधिकारी के अनुसार, 69 साल की राजनेता दक्षिण कोलकाता के बालीगंज में एक कार्यक्रम से लौटने के तुरंत बाद घर में फिसल गईं थी और उनका सिर अपने घर के फर्नीचर से टकरा गया था।
यह भी पढ़ें- अमेठी-रायबरेली के लिए कब होंगे उम्मीदवार घोषित, खरगे ने बताया
ताबड़तोड़ रैलियां कर रहीं ममता
लोकसभा चुनाव के लिए ममता बनर्जी इन दिनों ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं। पश्चिम बंगाल में इस बार सात चरणों में मतदान हो रहा है। राज्य में दो चरण का चुनाव संपन्न हो गया है। पिछली बार की तरह इस बार में मुख्य मुकाबला भाजपा और टीएमसी के बीच है। भाजपा को उम्मीद है कि इस बार वह पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतेगी। पिछले चुनाव में टीएमसी को 22 सीटें और भाजपा को 18 सीटों पर जीत मिली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने घेरा, रुक-रुक कर गोलीबारी
गृह, राजस्व और अर्बन डेवलपमेंट...महाराष्ट्र कैबिनेट में किसे मिल रहा कौन सा विभाग? सबकुछ हो तय! यहां देखें पूरी लिस्ट
अतुल सुभाष की आत्महत्या से छिड़ी बहस, तलाक के मामलों में पत्नी को मिलना चाहिए कितना गुजारा भत्ता? सुप्रीम कोर्ट ने बताईं 8 शर्तें
आतंकवाद फैलाने के मामले में NIA की 19 जगहों पर छापेमारी...आतंकी कमरूज जमान को आजीवन कारावास
Jammu-Kashmir: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने बॉर्डर से पाकिस्तानी युवक को दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited