'लोग तो प्रतिक्रिया देते हैं...' हरियाणा में बीफ खाने के शक में मजदूर की हत्या पर बोले CM नायब सैनी

Haryana Mob Lynching: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, गौमाता की सुरक्षा के लिए कड़ा कानून बनाया है और इससे कोई समझौता नहीं है। उन्होंने कहा, लोगों के मन में गौमाता के प्रति आस्था है, उनकी भावनाएं जुड़ी हुई हैं। इसलिए जब भी ऐसी कोई सूचना आती है, गांव के लोग प्रतिक्रिया देते हैं।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

Haryana Mob Lynching: हरियाणा में बीफ खाने के शक में एक मजदूर की पीट-पीट कर हत्या किए जाने की घटना पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान सामने आया है। उन्होंने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमने गौमाता की सुरक्षा के लिए कड़ा कानून बनाया है और इससे कोई समझौता नहीं है। उन्होंने कहा, लोगों के मन में गौमाता के प्रति आस्था है, उनकी भावनाएं जुड़ी हुई हैं। इसलिए जब भी ऐसी कोई सूचना आती है, गांव के लोग प्रतिक्रिया देते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, मॉब लिंचिंग की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए था।

बता दें, राज्य के चरखी दादरी जिले में 27 अगस्त को लोगों ने पश्चिम बंगाल के एक प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी, जिसके बाद सियासत शुरू हो गई है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में गौरक्षक समूह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, दो नाबालिग आरोपी भी पकड़े गए हैं।

बहाने से बुलाकर कर पिटाई

अधिकारियों ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि मृतक की पहचान साबिर मलिक के रूप में हुई है। 27 अगस्त को पांच आरोपियों ने गोमांस खाने के संदेह पर मलिक को प्लास्टिक की खाली बोतलें बेचने के बहाने एक दुकान पर बुलाया और वहां उसकी पिटाई की। आरोपियों की पहचान अभिषेक, मोहित, रविंदर, कमलजीत और साहिल के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी जब उसे पीट रहे थे तो कुछ लोगों ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद वे मलिक को दूसरे स्थान पर ले गए और फिर वहां उसकी दोबारा पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।

End Of Feed