Bihar Cabinet: सीएम नीतीश ने किया विभागों का बंटवारा, सम्राट चौधरी को फाइनेंस तो विजय सिन्हा को मिला पथ निर्माण विभाग
Bihar Cabinet: बिहार में नई सरकार बनने के बाद आज विभागों का बंटवारा भी हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास एक बार फिर से गृह विभाग रखा है। इसके अलावा उन्होंने सामान्य प्रशासन निगरानी समेत कई विभाग अपने पास रखे हैं। वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को वित्त स्वास्थ्य और खेल समेत कई विभाग मिले हैं।
सीएम नीतीश कुमार ने विभागों का बंटवारा कर दिया है। सम्राट चौधरी को फाइनेंस विभाग मिला
Bihar Cabinet: बिहार में नई सरकार बनने के बाद आज विभागों का बंटवारा भी हो गया है। जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी है जबकि डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को पथ निर्माण और कृषि विभाग का दायित्व दिया गया है। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास ही रखा है। इसके अलावा उन्होंने सामान्य प्रशासन, निगरानी, निर्वाचन समेत कई विभाग अपने पास रखे हैं।
वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को स्वास्थ्य और खेल समेत कई और विभाग मिले हैं। जबकि दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को कृषि, पथ निर्माण के अलावा गन्ना उद्योग समेत कई विभाग मिले हैं। वहीं विजय कुमार चौधरी को शिक्षा विभाग, जल संसाधन और भवन निर्माण समेत कई मंत्रालय दिए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited