Bihar Politics: राहुल के जातीय गणना वाले बयान पर भड़के CM नीतीश, कहा- 'सब फालतू की बात है, अब हमेशा NDA के पाले में रहूंगा'

Bihar Politics: राहुल गांधी के जातीय गणना करवाने वाले बयान पर भड़के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि यह सब फालतू की बात है। अब वह हमेशा एनडीए में रहेंगे और अपने राज्य के लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे।

Bihar Politics

राहुल गांधी और सीएम नीतीश के बीच जुबानी जंग जारी

Bihar Politics: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के मंगलवार को जातीय गणना करवाने के लिए दबाव बनाने के बयान पर बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भड़कते हुए कहा कि यह सब फालतू की बात है। पटना में बुधवार को जब पत्रकारों ने राहुल के बयान के संबंध में पूछा तो नीतीश ने भड़कते हुए कहा कि वो फालतू बात कर रहे हैं। यह बिल्कुल गलत बात है। वह झूठी क्रेडिट ले रहे हैं। जातिगत गणना हमने कराई। उन्होंने कहा कि हमने तो नौ पार्टियों को बैठाकर इस पर निर्णय लिया। इसके बाद इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री से भी मिलने गए। उसके बाद सभी पार्टियों को बुलाया और निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि जातीय गणना तो हमने कराई है। जब यह निर्णय लिया गया था, तब तो विपक्ष दूसरा था।

बता दें इससे पहले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने पूर्णिया में कहा था कि बिहार में लोगों को सामाजिक न्याय दिलाना हमारे गठबंधन की जिम्मेदारी है और इसके लिए हमें नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है। उन्होंने यहां तक कहा था कि मैंने उनसे सीधे कहा कि आपको बिहार में जातीय जनगणना करानी होगी। जब हमने नीतीश कुमार से सर्वे कराने पर जोर दिया तब वो भाजपा से डर गए। दबाव में जातीय सर्वे हो गया।

अब हमेशा एनडीए में रहूंगा- सीएम नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि अब वह हमेशा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में रहेंगे और अपने राज्य के लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे। जनता दल (यूनाइटेड) सुप्रीमो की यह टिप्पणी बिहार में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से नई सरकार बनाने के लिए महागठबंधन (महागठबंधन) और इंडिया ब्लॉक को छोड़ने के कुछ दिनों बाद आई है।

आगामी लोकसभा चुनावों में केंद्र में भाजपा का मुकाबला करने की कसम खाने वाले विपक्षी समूह पर निशाना साधते हुए कुमार ने कहा कि किसी अन्य को चुनने के उनके अनुरोध के बाद भी गठबंधन का नाम INDIA रखा गया। "मैं उनसे गठबंधन के लिए कोई और नाम चुनने का आग्रह कर रहा था। लेकिन उन्होंने पहले ही इसे अंतिम रूप दे दिया था। मैं बहुत कोशिश कर रहा था। उन्होंने एक भी काम नहीं किया। आज तक उन्होंने यह तय नहीं किया है कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा, "फिर मैंने उन्हें छोड़ दिया और वापस वहीं आ गया जहां मैं शुरुआत में था। अब मैं हमेशा यहीं रहूंगा। मैं बिहार के लोगों के लिए काम करता रहूंगा।" नीतीश कुमार ने कहा कि नई सरकार 10 फरवरी को राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेगी। नीतीश की टिप्पणी कांग्रेस और राजद द्वारा उन पर यू-टर्न लेने में माहिर होने का आरोप लगाने के बाद आई है।

जयराम रमेश ने नीतीश समेत पीएम मोदी पर साधा निशाना

वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "मुझे लगता था कि नरेंद्र मोदी यू-टर्न के मास्टर हैं... लेकिन नीतीश कुमार ने यू-टर्न के मास्टर को भी पीछे छोड़ दिया है।" नीतीश कुमार ने इस बार भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ फिर से पाला बदलते हुए, पटना के राजभवन में नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। यह दो साल में दूसरी बार था कि नीतीश कुमार ने जहाज से छलांग लगाई थी, जो एक दशक से कुछ अधिक समय में उनका पांचवां क्रॉसओवर था। भाजपा के दो उपमुख्यमंत्रियों, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, और छह अन्य मंत्रियों, जिनमें बिजेंद्र प्रसाद यादव, संतोष कुमार सुमन, श्रवण कुमार और अन्य ने भी रविवार को शपथ ली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited