IAS ऑफिसर के सेनेटरी पैड, कंडोम वाले बयान पर बोले CM नीतीश, हर चीज पर मेरी नजर है, होगी कार्रवाई

आईएएस हरजोत कौर भामरा से जब एक स्कूली छात्रा ने सेनेटरी पैड फ्री में देने की मांग की तो उन्होंने कहा कि फ्री में कंडोम भी मांगोगी। इस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं हर चीज पर नजर रख रहा हूं, कार्रवाई की जाएगी।

विवादित बयान देने वाली आईएएस अधिकारी पर कार्रवाई करेंगे सीएम नीतीश कुमार

मुख्य बातें
  • महिला एवं बाल विकास निगम की एमडी और आईएस अधिकारी विवादित बयान दिया।
  • उन्होंने छात्रा से कहा कि आज फ्री सेनेटरी पैड मांग रही हैं, कल कंडोम मांगेंगी।
  • सीएम नीतीश ने कहा कि मैं हर चीज पर नजर रख रहा हूं। कार्रवाई की जाएगी।

पटना: बिहार के पटना में यूनिसेफ द्वारा आयोजित 'सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार' (Sashakt Beti, Samriddh Bihar) कार्यक्रम के दौरान 9वीं और 10वीं छात्राओं ने बिहार महिला एवं बाल विकास निगम की एमडी और आईएएस अधिकारी हरजोत कौर भामरा से फ्री सेनेटरी पैड (Sanitary Pads) की मांग की तो महिला आईएएस अधिकारी हरजौत कौर ने कहा कि आज आप फ्री सेनेटरी पैड मांग रही हैं, कल कंडोम (Condoms) मांगेगी। उनके इस बयान पर बवाल मच गया। इसके बाद गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने कहा कि मैंने तुरंत मीटिंग बुलाई है। हम महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद कर रहे हैं। मैं हर चीज पर नजर रख रहा हूं। अगर जरा भी सच्चाई होगी, तो कार्रवाई की जायेगी।

संबंधित खबरें

जन अधिकार पार्टी के संस्थापक और पूर्व संसाद राजेश रजंन उर्फ पप्पू यादव ने ट्वीट कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि नीतीश जी, सरकार की एक वरिष्ठ महिला अधिकारी बीजेपी-संघ संक्रमण से संक्रमित है। अपना हक मांगने पर बिहार की बेटियों को पाकिस्तान भेजने की धमकी देती हैं। उन्हें मानसिक संक्रमण से मुक्त करने के लिए समुचित प्रशासनिक इलाज जरूरी है।

संबंधित खबरें

गौर हो कि महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से यूनिसेफ सेव द चिल्ड्रन और प्लान इंटरनेशनल के तहत पटना में बुधवार को आयोजित सशक्त बेटी समृद्ध बिहार कार्यक्रम में शामिल एक छात्रा के यह पूछे जाने पर कि ड्रेस और छात्रवृति की तरह क्या सरकार स्कूलों में छात्राओं को 20-30 रुपए का मुफ्त सेनेटरी पैड नहीं दे सकती, इस पर कौर ने पूछा कि क्या इस मांग का कोई अंत है। बिहार कैडर की IAS अधिकारी कौर ने कहा कि 20-30 रुपए का सेनेटरी पैड दे सकते हैं। कल जींस पैंट दे सकते हैं। परसों सुंदर जूते क्यों नहीं दे सकते हैं। नरसों को वो नहीं कर सकते, और अंत में परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त में देना पड़ेगा, है न।

संबंधित खबरें
End Of Feed