भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे CM नीतीश कुमार, लेकिन कांग्रेस को ‘इंडिया' गठबंधन' पर करना चाहिए आत्मनिरीक्षण
Bihar Political Crisis: बिहार में एक तरफ जहां सियासी घमासान जारी है तो दूसरी तरफ आज बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने यह बयान इन अफवाहों का खंडन करते हुए दिया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापसी के बारे में सोच रही है।



बिहार के सियासी घमासान के बीच आया उमेश सिंह कुशवाहा का बड़ा बयान
Bihar Political Crisis: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने शुक्रवार को इस बात पर जोर दिया कि पार्टी मजबूती से विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ है लेकिन वह चाहती है कि कांग्रेस गठबंधन सहयोगियों और सीटों के बंटवारे के संबंध में आत्मनिरीक्षण करे। बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने यह बयान इन अफवाहों का खंडन करते हुए दिया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापसी के बारे में सोच रही है।
सत्तारूढ़ महागठबंधन में सब कुछ ठीक- कुशवाहा
कुशवाहा ने संवाददाताओं से कहा, बिहार के सत्तारूढ़ महागठबंधन में सब कुछ ठीक है और मीडिया की अटकलें किसी एजेंडे से प्रेरित हैं। उन्होंने यह भी कहा, मैं कल और आज भी मुख्यमंत्री से मिला। यह एक नियमित मामला है। चल रही अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। हम उन अफवाहों को भी खारिज करते हैं कि पार्टी विधायकों को तुरंत पटना आने के लिए कहा गया है। उन्होंने कुमार और उप मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के गणतंत्र दिवस परेड में एक-दूसरे से दूर बैठे होने को अधिक तवज्जो नहीं दी और कहा कि हम मजबूती से ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ हैं।
कुशवाहा ने कहा, "हम चाहते हैं कि कांग्रेस, जो हमारी गठबंधन सहयोगी है, अन्य घटक दलों के प्रति अपने रुख और सीटों के बंटवारे के संबंध में कुछ आत्मनिरीक्षण करे। हमारे नेता नीतीश कुमार लंबे समय से सीट-बंटवारे समझौते को शीघ्र अंतिम रूप देने की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं ताकि हम लोकसभा चुनावों पर ध्यान केंद्रित कर सकें।'' जदयू नेता का यह बयान विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के दो घटक दलों तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और आम आदमी पार्टी (आप) के क्रमशः पश्चिम बंगाल और पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना को खारिज करने की पृष्ठभूमि में आया है।
ये सिर्फ कुछ एजेंडे वाले लोगों द्वारा फैलायी गई अफवाह
जदयू के राजग में वापसी के बारे में एक तीखे सवाल पर जदयू नेता कुशवाहा ने कहा, ये कुछ एजेंडे वाले लोगों द्वारा फैलायी गई अफवाह है। जदयू ने करीब दो साल पहले राजग का साथ छोड़ दिया था और बिहार में राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। कुशवाहा से राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य के सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में भी पूछा गया, जिसमें वह कुमार पर कटाक्ष करती नजर आयी थीं, इस पर जदयू नेता ने जवाब दिया, "हम इस पर कोई ध्यान नहीं देते क्योंकि रोहिणी आचार्य राजद पदाधिकारी नहीं हैं।"
इस बीच, जब विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में सीट बंटवारे में देरी के बारे में पूछे जाने पर बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने सवाल किया, "भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के बारे में कोई क्यों नहीं पूछता? उसने भी अभी तक सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे पर अभी समझौता नहीं किया है।’’ एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "बिहार में नीतीश कुमार हमारे नेता हैं। मुझे नहीं पता कि उनके राजग में वापस जाने की अफवाहें कहां से उड़ी है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Swati Sachdeva: स्टैंड-अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने 'मां' को लेकर किया 'अश्लील मजाक', सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
घर के दरवाजे पर नकदी का मामला; 17 साल बाद पूर्व न्यायाधीश निर्मल यादव बरी; जानिए पूरा मामला
बंगाल के मालदा में सामान्य हो रहे हालात; अब तक 50 गिरफ्तार, दो समुदायों के बीच झड़प के बाद इंटरनेट बंद
संसद में चर्चा को रोकने के लिए अपनाए जा रहे हैं हथकंडे, प्रियंका वाड्रा का मोदी सरकार पर निशाना
संभलवासी ध्यान दें.. नवरात्रि पर खुले में मीट बेचने पर रोक, उल्लघंन पर होगी कार्रवाई, अलर्ट मोड पर प्रशासन
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट का इंतजार, जानें कब तक जारी होंगे नतीजे
Shocking News: बिना सिर के डेढ़ साल तक जिंदा रहा मुर्गा, जानें कहां हुआ यह अनोखा चमत्कार
'मेरी पत्नी के 3-4 बॉयफ्रेंड ...' ग्वालियर के एक शख्स को महिला और उसके प्रेमी से 'मेरठ जैसे कांड' का सता रहा डर
Chaitra Navratri 2025 Bhog List: नवरात्रि के 9 दिन होते हैं बेहद खास, इन चीजों का भोग लगाकर पाएं माता के विभिन्न रूपों का आशीर्वाद
Ajab Gajab: शख्स को दो औरतों से हुआ प्यार और दोनों से रचाने चला शादी, छपवाया ऐसा कार्ड देखकर हैरान रह गए लोग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited