महाराष्ट्र के CM पद से होगी एकनाथ शिंदे की छुट्टी-आदित्य ठाकरे का दावा, उधर 54 विधायकों को मिला अयोग्यता मामले में नोटिस

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में अभी पाला बदलने का खेल चल ही रहा है। उधर महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कुल 54 विधायकों को अयोग्ता मामले में नोटिस भेजा है। जिसमें शिवसेना के दोनों गुटों के विधायक शामिल हैं।

महाराष्ट्र के सीएम पद से शिंदे को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है- आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में कब क्या हो जाएगा, कहा नहीं जा सकता। अपने पराये हो जा रहे हैं, कल तक जो विरोध में बोल रहे थे, अब सपोर्ट में बोल रहे हैं। किसकी कुर्सी कब छिन जाए पता नहीं। अब दावा किया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है।

क्या कहा आदित्य ठाकरे ने

आदित्य ठाकरे ने कहा कि सुना है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है और सरकार में कुछ बदलाव हो सकते हैं। आदित्य ने कहा- "महाराष्ट्र में निम्न स्तर की राजनीति चल रही है। उन गद्दारों का क्या होगा जिन्होंने लालच में एक साल पहले अपना मंत्री पद छोड़ दिया? मुख्यमंत्री की कुर्सी खतरे में है। लगातार चार दिनों से विभागों के आवंटन में देरी हो रही है। मैंने सुना है कि मुख्यमंत्री को हटाने की भी चर्चा हो रही है।"

End Of Feed