भावुक हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रवासी भारतीयों से बोले- दिल भारी हो गया है अरे यहीं रह जाओ ना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को आखिरी दिन संबोधित करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से कहा कि पता ही नहीं चला कि 3 दिन कैसे खत्म हो गए। आपके जाने का समय आ गया है। मन भारी हो गया है। अरे यहीं रह जाओ ना। जो बात इस जगह है कहीं पे नहीं।

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भावुक हुए एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान

इंदौर: 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के तीसरे और अंतिम दिन इंदौर में समाप्त होने के करीब पहुंचने के साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को इस आयोजन की मेजबानी पर प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही इसके समापन पर भावुक भी हो गए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंदौर शहर में कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी को अपनी बेटी की शादी की तैयारियों से तुलना की। चौहान ने कहा कि आयोजन के तीन दिन हर्षित और सुखद रहे, लेकिन समय ने उड़ान भरी और कार्यक्रम बहुत जल्दी समाप्त हो गया। उन्होंने कहा कि मैं आज भावुक हो रहा हूं। मेरा मन खुशी और आनंद से भर गया है। लेकिन दिल के एक कोने में उदासी है। 3 दिनों के लिए आपका साथ मिला। इंदौर 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार था जैसे बेटी की शादी की तैयारी चल रही हो। बेटी को विदा करना होता है तो दिल में दर्द होता है। 3 दिन खुशी के थे। पता ही नहीं चला कि 3 दिन कैसे खत्म हो गए।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रवासी भारतीयों के जाने के समय उनका मन भारी हो गया और उन्होंने रुकने की अपील की। उन्होंने कहा कि अब आपके प्रस्थान के समय, दिल भारी महसूस कर रहा है। अरे यहीं रह जाओ ना। जो बात इस जगह है कहीं पे नहीं।

End Of Feed