CM The Yogashala: पंजाब में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने शुरू की फ्री योगा क्लास, जानिए कैसे लें लाभ

CM The Yogashala: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पंजाब के 4 शहर पटियाला, अमृतसर, लुधियाना और फगवाड़ा में 'सीएम दी योगशाला' की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के अनुसार फ्री योग सिखाए जाएंगे।

CM The Yogashala: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बुधवार को पटियाला, अमृतसर, लुधियाना और फगवाड़ा में 'सीएम दी योगशाला' कार्यक्रम की शुरुआत की। पंजाब सरकार की इस पहल के तहत लोग योग शिक्षक की फ्री सेवाएं पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 7669400500 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।
'सीएम दी योगशाला' पहल के तहत योग सिखाने के लिए गुरु रविदास विश्वविद्यालय में 60 लोगों को प्रशिक्षित किया गया है। इस अवसर पर 'सीएम दी योगशाला' नामक एक पोर्टल की भी शुरुआत की गई। केजरीवाल ने इस अवसर पर यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण में यह कार्यक्रम पटियाला, अमृतसर, लुधियाना और फगवाड़ा में शुरू किया जा रहा है। बाद में इसे पूरे राज्य में शुरू किया जाएगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर 25 लोगों का समूह अपने मोहल्ले या किसी कॉलोनी में योग करना चाहता है, तो उसे दिए गए फोन नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा और कॉलर से पूरी जानकारी लेने के बाद पंजाब सरकार उन्हें फ्री योग शिक्षक मुहैया कराएगी। यह शिक्षक सुबह लोगों की सुविधा के अनुसार फ्री योग सिखाएंगे।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed