CM योगी की बदमाशों को खुली चुनौती, कहा- दूसरे चौराहे तक पहुंचने से पहले पुलिस कर चुकी होगी ढेर

UP CM Yogi Adityanath: सीएम योगी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा उनकी हर गतिविधि को कैद करके रखेगा. अगर किसी ने एक चौराहे पर शरारत की या डकैती डाली तो अगले चौराहे पर भागने से पहले ही वो सारी तस्वीरें कैद हो जाएंगी और अगले चौराहे तक पहुंचने से पहले पुलिस उसको ढेर कर चुकी होगी।

yogi adityanath

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ।

UP CM Yogi Adityanath: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बदमाशों, डकैतों और लड़कियां छेड़ने वालों को खुली चुनौती दी है। सीएम योगी ने कहा कि अब कोई ऐसा समाज विरोधी तत्व जो पहले एक चौराहे पर बेटी और बहन को छेड़ता हो, वहीं दूसरे चौराहे पर डकैती डालने का दुस्साहस करता हो...अब नहीं कर पाएगा।

सीएम योगी ने आगे कहा कि सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) उनकी हर गतिविधि को कैद करके रखेगा। अगर किसी ने एक चौराहे पर शरारत की या डकैती डाली तो अगले चौराहे पर भागने से पहले ही वो सारी तस्वीरें कैद हो जाएंगी और अगले चौराहे तक पहुंचने से पहले पुलिस उसको ढेर कर चुकी होगी। साथ ही कहा कि अब कोई भी सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्साहस नहीं कर पाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited