सीएम योगी ने टेलिस्कोप और विशेष चश्मे से देखा सूर्य ग्रहण का नजारा, लोगों की दी ये नसीहत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखपुर में तारामंडल स्थित वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला पहुंचकर टेलिस्कोप और विशेष चश्मे से सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) का नजारा देखा। साथ ही लोगों को समझाया कि कोई भी नंगी आंखों से सूर्यग्रहण न देखे।

सीएम योगी ने देखा सूर्य ग्रहण का नजारा

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार शाम तारामंडल स्थित वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला पहुंचकर आंशिक सूर्यग्रहण (Surya Grahan) का नजारा देखा। टेलिस्कोप और विशेष चश्मे से खगोलीय घटना का अवलोकन करने के साथ ही उन्होंने वैज्ञानिकों से ग्रहण की आवृत्ति, समय और ग्रहों को लेकर जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री मौजूद लोगों को यह भी समझाते रहे कि कोई भी नंगी आंखों से सूर्यग्रहण न देखे।

संबंधित खबरें

आंशिक सूर्यग्रहण का स्पर्श व मोक्षकाल

संबंधित खबरें

गोरखपुर में शाम 4:38 बजे से 5:29 बजे तक रहा। मुख्यमंत्री 4:40 बजे नक्षत्रशाला पहुंचे। यहां उन्होंने पहले टेलिस्कोप से और फिर विशेष चश्मे (स्पेशल मल्टीकोटेड ग्लास) व स्पेशल बायनाकुलर से सूर्यग्रहण की स्थिति को देखा। ग्रहण अवलोकन के दौरान वह वैज्ञानिकों से जानकारी भी लेते रहे। वैज्ञानिकों ने बताया कि गोरखपुर में यह आंशिक सूर्यग्रहण 52 मिनट तक दिखेगा। मुख्यमंत्री ने पूछा कि नवम्बर माह में पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण लगेगा, आखिर इतनी जल्दी-जल्दी ग्रहण क्यों लग रहे हैं। वैज्ञानिकों ने बताया कि एक साल में 5 से 7 सूर्य व चंद्रग्रहण लग सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां खगोलीय घटनाओं को लाइव देखने के लिए जरूरी उपकरणों की व्यवस्था की जाए। सीएम योगी ने मीडिया कर्मियों को भी विशेष चश्मे दिलवाकर आंशिक सूर्यग्रहण को देखने की व्यवस्था कराई। आशिक सूर्यग्रहण देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला में स्पेशल शो देखकर ग्रह-नक्षत्रों की दुनिया की भी आभासी सैर की।

संबंधित खबरें
End Of Feed