'यूपी में पहले दंगे होते थे, अंधकार था, कर्फ्यू लगता था.. आज तेजी से हो रहा विकास', नवभारत नवनिर्माण मंच पर बोले CM योगी
Navbharat Navnirman Manch 2024: सीएम योगी ने कहा कि पहले दंगा था, कर्फ्यू था, अंधकार में रहने के आदी थे। आज तेजी से विकास हो रहा है। इंटरनेट कनेक्टिविटी चार लेन की हो चुकी है। बिजली का नेटवर्क सुदूर इलाकों तक पहुंच गई है। हमने योजनाओं में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया।
Navbharat Navnirman Manch 2024: टाइम्स नाउ नवभारत के कार्यक्रम नवभारत नवनिर्माण मंच से सीएम योगी ने कहा कि 'भारत का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क यूपी के पास है। आज हम चार अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ 9 एयरपोर्ट संचालित कर रहा है। थोड़े समय में हम 21 एयरपोर्ट संचालित करने वाले हो जाएंगे। इनलैंड वॉटर वे, मेट्रो का संचालन करने वाला, रैपिड रेल चलाने वाला पहला प्रदेश है। देश में सबसे अच्छा हाईवे का नेटवर्क रखने वाला भी यूपी है। उत्पादन के क्षेत्र में यूपी नंबर वन है। कानून-व्यवस्था की नजीर भी यूपी पेश कर रहा है।'
'पहले दंगा था, कर्फ्यू था, अंधकार में रहने के आदी थे'
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में पहले दंगे होते थे, अंधकार था, कर्फ्यू लगता था.. आज तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने बोला कि 'काशी में डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु रोजाना दर्शन कर रहे हैं। गत वर्ष 33 करोड़ पर्यटक यूपी आए हैं। इनके आने से प्रदेश का कारोबार बढ़ा है। अयोध्या मुझे कई बार जाना पड़ा, लोगों से संवाद करना पड़ा तब विकास के लिए लोग राजी हुए। अवसर ईश्वर सबको देते हैं। जिसने राम काज के काम में अपनी आहुति दी है, वह बदहाल नहीं होगा, उसे खुशहाल रहना है। जिसने मुआवजे की चिंता नहीं की उसका कारोबार 100 गुना तक बढ़ा है। पहले दंगा था, कर्फ्यू था, अंधकार में रहने के आदी थे। इंटरनेट कनेक्टिविटी चार लेन की हो चुकी है। बिजली का नेटवर्क सुदूर इलाकों तक पहुंच गई है। हमने योजनाओं में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया।'
उन्होंने कहा कि 2017 के पहले यूपी की पहचान दंगा और कर्फ्यू से थी, लेकिन 2017 के बाद दंगे और कर्फ्यू अतीत का विषय बन चुके हैं।
आज कर्फ्यू की जगह कांवड़ यात्रा ने ले लिया- मुख्यमंत्री योगी
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का पहले मतलब था देश के विकास मे एक बाधा यूपी के नौजवान अपनी पहचान छुपाने के लिए मजबूर थे। उन्होंने कहा कि 2017 के बाद दंगे और कर्फ्यू अतीत की बात है और अगले कुछ सालो मे लोग भूल जाएंगे दंगा क्या होता है। आज कर्फ्यू की जगह कांवड़ यात्रा ने ले लिया है।
2014 से 2024 तक, 10 साल में कितना बदला भारत?
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सबको बधाई अयोध्या में 500 सालों के बाद प्रभु श्री राम अयोध्या अपने मंदिर मे विराजमान हुए। आज एक नई अयोध्या के दर्शन हो रहे हैं। हर व्यक्ति को बोलने का अधिकार है स्वाभाविक है पर पब्लिक परसेप्शन क्या है। 2017 के पहले का यूपी 2017 के बाद का यूपी, 2014 के पहले का भारत 2014 के बाद का भारत।
सीएम योगी बोले- पहले आती थी भ्रष्टाचार की बू
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले, '2014 से 2024 के दस वर्ष के कालखंड मे आज के नए मतदाता उस समय बचपन में थे, हो सकता है तब के बच्चों को इतनी स्मृति ना हो, पर उससे पहले के मतदाताओं को उनको बताना चाहिए उस समय की स्थिति। भारत के पासपोर्ट की क्या स्थिति थी। भारत के आंतरिक सुरक्षा की क्या स्थिति थी। कश्मीर मे पत्थरबाजी होती थी पर्यटन नष्ट था। हमने नोर्थइस्ट की स्तिथि को भी देखा है जो शेष भारत से कट सा गया था। वो दौर था जब कोमनवेल्थ गेम्स बाद मे हुए भ्रष्टाचार की बू पहले आती थी।'
'हवाई चप्पल वाला भी हवाई जहाज की यात्रा करेगा'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि '2014 के बाद बदले हुए भारत को हमने वैश्विक मंच पर नेतृत्व करने वाला भारत देखा है। भारतावासियों ने ब्रिटेन को अर्थव्यवस्था मे पछाडा जिसने भारत पर राज किया था। हवाई चप्पल वाला भी हवाई जहाज की यात्रा करेगा।'
सीएम योगी बोले- हर गरीब तक योजना का लाभ पहुंच रहा
नवभारत नवनिर्माण मंच से सीएम योगी ने कहा कि 'गरीब कल्याण योजना का लाभ हर भारतवासी को प्राप्त हो सके वो आज साकार हुई है। हर गरीब तक योजना का लाभ पहुंच रहा है। यह नया भारत है, यंहा नौजवानों की आजिविकी भी है और उसकी आस्था का भी सम्मान है। आप जितना भी कांतिकारी आप परिवर्तन आप देख रहे हैं, करिश्माई व्यक्ति के नेतृत्व में हो रहा है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited