'यूपी में पहले दंगे होते थे, अंधकार था, कर्फ्यू लगता था.. आज तेजी से हो रहा विकास', नवभारत नवनिर्माण मंच पर बोले CM योगी

Navbharat Navnirman Manch 2024: सीएम योगी ने कहा कि पहले दंगा था, कर्फ्यू था, अंधकार में रहने के आदी थे। आज तेजी से विकास हो रहा है। इंटरनेट कनेक्टिविटी चार लेन की हो चुकी है। बिजली का नेटवर्क सुदूर इलाकों तक पहुंच गई है। हमने योजनाओं में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया।

Navbharat Navnirman Manch 2024: टाइम्स नाउ नवभारत के कार्यक्रम नवभारत नवनिर्माण मंच से सीएम योगी ने कहा कि 'भारत का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क यूपी के पास है। आज हम चार अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ 9 एयरपोर्ट संचालित कर रहा है। थोड़े समय में हम 21 एयरपोर्ट संचालित करने वाले हो जाएंगे। इनलैंड वॉटर वे, मेट्रो का संचालन करने वाला, रैपिड रेल चलाने वाला पहला प्रदेश है। देश में सबसे अच्छा हाईवे का नेटवर्क रखने वाला भी यूपी है। उत्पादन के क्षेत्र में यूपी नंबर वन है। कानून-व्यवस्था की नजीर भी यूपी पेश कर रहा है।'

'पहले दंगा था, कर्फ्यू था, अंधकार में रहने के आदी थे'

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में पहले दंगे होते थे, अंधकार था, कर्फ्यू लगता था.. आज तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने बोला कि 'काशी में डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु रोजाना दर्शन कर रहे हैं। गत वर्ष 33 करोड़ पर्यटक यूपी आए हैं। इनके आने से प्रदेश का कारोबार बढ़ा है। अयोध्या मुझे कई बार जाना पड़ा, लोगों से संवाद करना पड़ा तब विकास के लिए लोग राजी हुए। अवसर ईश्वर सबको देते हैं। जिसने राम काज के काम में अपनी आहुति दी है, वह बदहाल नहीं होगा, उसे खुशहाल रहना है। जिसने मुआवजे की चिंता नहीं की उसका कारोबार 100 गुना तक बढ़ा है। पहले दंगा था, कर्फ्यू था, अंधकार में रहने के आदी थे। इंटरनेट कनेक्टिविटी चार लेन की हो चुकी है। बिजली का नेटवर्क सुदूर इलाकों तक पहुंच गई है। हमने योजनाओं में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया।'

उन्होंने कहा कि 2017 के पहले यूपी की पहचान दंगा और कर्फ्यू से थी, लेकिन 2017 के बाद दंगे और कर्फ्यू अतीत का विषय बन चुके हैं।

End Of Feed