UP Nikay Chunav : यूपी निकाय चुनाव पर SC के फैसले पर CM योगी बोले-तय समय में कराएंगे चुनाव

UP Nikay Chunav : सीएम योगी ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हम स्वागत करते हैं। माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गई समय सीमा के अंतर्गत ओबीसी आरक्षण लागू करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार निकाय चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करेगी।'

यूपी नगरीय निकाय चुनाव पर एससी का फैसला योगी सरकार के लिए राहत।

UP Nikay Chunav : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगरीय निकाय चुनावों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को यूपी में निकाय चुनाव कराने पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी। हाई कोर्ट ने अपने फैसले में यूपी सरकार को बिना ओबीसी आरक्षण 31 जनवरी तक नगरीय निकाय चुनाव संपन्न कराने का आदेश दिया था। इस आदेश के खिलाफ यूपी सरकार ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि शीर्ष अदालत की ओर से दी गई समयसीमा में ओबीसी आरक्षण को लागू करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार निकाय चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करेगी।

सीएम योगी ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हम स्वागत करते हैं। माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गई समय सीमा के अंतर्गत ओबीसी आरक्षण लागू करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार निकाय चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करेगी।' सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला योगी सरकार के लिए राहत माना जा रहा है।

End Of Feed