CM Yogi ने बंगाल में हुई हिंसा पर ममता सरकार पर बोला बड़ा हमला, कहा- वो लोग देश को बंगाल बनाना चाहते हैं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में भाजपा सरकार के राज में व्याप्त शांति की बात करते हुए कहा कि उनके सत्ता में आने के बाद से पिछले वर्षों में कोई कर्फ्यू नहीं लगाया गया है। यूपी में दंगा नहीं हुआ है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ताजा इंटरव्यू में कहा कि उनके शासनकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ। साथ ही योगी ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को भी घेरे में लिया। सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा पर ममता सरकार पर बड़ा हमला बोला।

'यूपी में दंगा नहीं'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में भाजपा सरकार के राज में व्याप्त शांति की बात करते हुए कहा कि उनके सत्ता में आने के बाद से पिछले वर्षों में कोई कर्फ्यू नहीं लगाया गया है। जब उनसे मणिपुर की 'तनावपूर्ण' स्थिति पर चल रहे हंगामे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राज्य में शांति बहाल की जाएगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। इस दौरान सीएम योगी ने पंचायत चुनावों में हिंसा को लेकर ममता बनर्जी (TMC) के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार की भी आलोचना की।

End Of Feed