CM Yogi Exclusive Interview:'यूपी 2019 से बेहतर परिणाम देगा', 80 की 80 सीट पर जीत? राम चरितमानस विवाद और अहम मुद्दों पर देखिए सीएम योगी का ये खास इंटरव्यू

cm yogi Interview: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बेहद तीखे सवालों से सामना हुआ, सीएम योगी मानस विवाद पर और अखिलेश यादव की चुनौती आदि विषयों पर क्या बोले, देखिए ये सब इस खास इंटरव्यू में...

CM Yogi Exclusive Interview with Navika Kumar:'मैं आऊंगा ना' वाले Viral बयान और PM Modi संग तस्वीर पर क्या बोले योगी? नाविका कुमार के साथ खास इंटरव्यू (Interview) में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खुलकर बात की। उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर बात की, जिसमें 'पंडित' विवाद, मानस विवाद, भी शामिल था।

देश की राजनीति में रामचरित मानस (Ramcharitmanas) पर सियासत जारी है। बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान से शुरू हुए विवाद को उत्तर प्रदेश में Swami Prasad Maurya के बोल से और ज्यादा तूल पकड़ चुका है । माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी इन विवाद के माध्यम से 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पिछड़ा और ब्राह्मण वर्ग को साधने की कोशिश कर रही है।

क्या राजनीतिक दबाव की वजह से CM Yogi ने Davos जाना टाला ? बीते जनवरी महीने में वर्ल्ड इकनॉमी फोरम (World Economic Forum 2023) की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम योगी ( CM Yogi) के Davos जाने खबर की सामने आई थी। जिसको लेकर Indian American Muslim Council ने जमकर विरोध किया था। देखिए इसी को लेकर सीएम योगी ने क्या कहा !

End Of Feed