हिमाचल में CM योगी ने की 5 दिन में 16 रैलियां, यूपी के इन चेहरों ने संभाला चुनावी मोर्चा

Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सबसे अधिक मांग यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रही। सीएम योगी ने 5 दिन में ताबड़तोड़ रैलियां कीं, वहीं यूपी बीजेपी के पदाधिकारियों ने चुनाव प्रबंधन का मोर्चा संभाला।

Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान होना है। आज यहां सभी 68 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया और यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सबसे अधिक मांग रही। 5 दिनों में 8 जिलों की 16 विधानसभा में उनकी रैली हुई। सबसे अधिक मंडी जनपद में 4, कांगड़ा में 3, कुल्लू, सोलन, ऊना में दो-दो तथा हमीरपुर, शिमला, बिलासपुर जनपद के एक-एक विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने रैली की। वहीं सीपीआई (एम) के कब्जे वाली एकमात्र ठियोग सीट पर भी योगी आदित्यनाथ की जनसभा हुई।
संबंधित खबरें
प्रचार के अंतिम दिन भी हुई 4 जनसभा
संबंधित खबरें
गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दिन रहा। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने 4 जिलों की 4 विधानसभा सीटों पर भाजपा के लिए वोट मांगा। मंडी की बल्ह व नाचन, ऊना की गगरोट तथा कुल्लू के बंजार में योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस की नाकामियां गिनाईं। इन सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान विधायकों पर ही दांव लगाया है। विकास कार्यों की बदौलत इन्हें फिर से सत्तासीन करने के लिए योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं से आग्रह किया।
संबंधित खबरें
End Of Feed