'हम युवाओं को इजरायल भेज रहे हैं, वह हैंडबैग लेकर घूम रही हैं', प्रियंका गांधी पर CM योगी का तंज
Priyanka Gandhi bag : भाजपा नेताओं द्वारा इस हैंडबैग का मुद्दा उठाने के बारे में पूछे जाने पर, प्रियंका गांधी ने कहा, ‘उन्हें बताएं कि उन्हें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों - हिंदुओं और ईसाइयों - पर हो रहे अत्याचारों के बारे में कुछ करना चाहिए। बांग्लादेश सरकार से बात करें और इन्हें रोकें।’
सोमवार को संसद में फलस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर आई थीं कांग्रेस सांसद।
Priyanka Gandhi bag : फिलिस्तीन लिखा हुआ हैंडबैग सोमवार को संसद में लेकर आने पर कांग्रेस महासचिव और वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निशाने पर हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन पर हमला बोला है। सीएम योगी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि 'कांग्रेस की एक नेता फलस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद में घूम रही थीं। जबकि हम उत्तर प्रदेश से युवाओं को इजरायल भेज रहे हैं। कंस्ट्रक्शन का काम करने के लिए यूपी से करीब 5600 युवा इजरायल गए हैं। हर युवा को वहां रहना और खाना मुफ्त है। उसे हर महीने 1.5 लाख रुपए मिल रहे हैं। सुरक्षा की भी पूरी गारंटी है।'
हैंडबैग पर अंग्रेजी में लिखा था ‘पेलेस्टाइन’
कांग्रेस महासचिव फलस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए सोमवार को एक ऐसा हैंडबैग लेकर संसद पहुंचीं जिस पर ‘फलस्तीन’ लिखा हुआ था। वह कई मौकों पर गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाती और फलस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त करती रही हैं। उन्होंने जो हैंडबैग लिया हुआ था उस पर अंग्रेजी में ‘पेलेस्टाइन’ (फलस्तीन) लिखे होने के साथ फलस्तीन से जुड़े कई प्रतीक भी बने हुए थे। हैंडबैग मुद्दे पर वायनाड की सांसद पर निशाना साधते हुए भाजपा के लोकसभा सदस्य अनुराग ठाकुर ने आश्चर्य जताया कि वह क्या संदेश देना चाहती थीं। उन्होंने दावा किया, ‘प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर एक शब्द भी नहीं बोला, लेकिन फलस्तीन लिखा बैग के साथ एक फैशन स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं।’
यह भी पढ़ें- कौन है बांग्लादेश की जमीन तक पहुंचने वाली अराकान आर्मी, चौतरफा घिरने लगे हैं मो. यूनुस
भाजपा नेताओं द्वारा इस हैंडबैग का मुद्दा उठाने के बारे में पूछे जाने पर, प्रियंका गांधी ने कहा, ‘उन्हें बताएं कि उन्हें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों - हिंदुओं और ईसाइयों - पर हो रहे अत्याचारों के बारे में कुछ करना चाहिए। बांग्लादेश सरकार से बात करें और इन्हें रोकें।’नई दिल्ली में फलस्तीनी दूतावास प्रमुख आबिद अलरजाक अबू जाजर ने पिछले हफ्ते प्रियंका गांधी से मुलाकात कर कांग्रेस नेता को केरल के वायनाड से उनकी हालिया चुनावी जीत पर बधाई दी थी।
संसद परिसर में प्रदर्शन
प्रियंका गांधी और कांग्रेस के कई अन्य सांसदों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय तथा दूसरे अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और सरकार से उनके लिए न्याय की मांग की। उन्होंने अपने हाथ में थैला भी ले रखा था जिस पर 'बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों' लिखा हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस का मेगा प्लान तैयार, EVM के खिलाफ करेगी देशव्यापी आंदोलन
उद्धव ठाकरे ने की सीएम फडणवीस से मुलाकात, 5 महीने बाद दोनों नेताओं ने मिलाए हाथ
Breaking: सिंगर बादशाह का कट गया चालान, काफिले की गाड़ियों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस का एक्शन
JPC के पास भेजा जाएगा ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक, लोकसभा में पहली बार हुआ इलेक्ट्रॉनिक मत विभाजन
दो दिवसीय कुवैत दौरे पर जाएंगे PM मोदी, 43 साल बाद होगा किसी भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited